दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mainpuri By-Election 2022: सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने नामांकन कराया - सपा उम्मीदवार डिंपल यादव का नामांकन

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri By-Election 2022) के लिए समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने नामांकन कराया. नामांकन के दौरान डिंपल यादव के पति व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव मौजूद रहे.

Etv bharat
Mainpuri By-Election 2022: सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने नामांकन कराया

By

Published : Nov 14, 2022, 3:26 PM IST

मैनपुरी: लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने पर्चा दाखिल किया. उनके नामांकन के लिए मैनपुरी रवाना होने से पहले अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पर पहुंचे. नामांकन प्रक्रिया को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. इस उपचुनाव में सपा ने मुलायम की सीट से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है. नामांकन के दौरान डिंपल यादव अपने पति और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने मैनपुरी कलेक्ट्रेट पहुंचीं. इस मौके पर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे.

मैनपुरी में नामांकन कराने पहुंचीं डिंपल यादव.

नामांकन से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी पहुंचे. अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आलोक शाक्य के आवास पर पहुंचे और उनकी मां स्वर्गीय श्रीमती रामबेटी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया.

Mainpuri By-Election 2022: सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने नामांकन कराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details