पुणे : आर्यन खान मामले का मुख्य गवाह किरण गोसावी पुणे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. किरण गोसावी के खिलाफ पुणे के फरसखाना थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.
मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पिछले तीन दिनों से गोसावी को पुणे पुलिस के सामने सरेंडर करने के लिए कहा जा रहा था लेकिन वह कामशेत इलाके में पुणे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुणे पुलिस के दो दस्ते उसकी तलाश कर रहे हैं.
बता दें कि क्रूज पार्टी से मादक पदार्थों की कथित बरामदगी के मामले में गोसावी नौ स्वतंत्र गवाहों में से एक है. इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी गिरफ्तार किया गया था. सोशल मीडिया और कई समाचार मंचों पर गोसावी की आर्यन खान के साथ की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे.