पेरिस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि वह भारत और इसकी आने वाली पीढ़ी के लिए एक उज्ज्वल भविष्य बनाने के संकल्प के साथ फ्रांस आए हैं और उनका पूरा शरीर और समय अपने देशवासियों के लिए है. पीएम मोदी ने पेरिस में ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा,'आज का भारत अपनी मौजूदा चुनौतियों, दशकों से चली आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान ढूंढ रहा है. भारत ने ठान लिया है कि वह न तो कोई अवसर चूकेगा, न ही एक पल भी समय बर्बाद करेगा. हम देश का भविष्य बनाने के लिए पूरी ताकत से काम कर रहे हैं.'
पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे दोस्तों, मैं अपनी ओर से आपको बताना चाहता हूं. मैं संकल्प लेकर निकला हूं. मेरे शरीर का कण-कण और समय का पल-पल सिर्फ आप लोगों के लिए हैं. देशवासियों के लिए हैं.' अपने संबोधन में पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत एक बड़े बदलाव का गवाह बन रहा है और इसकी कमान उसके नागरिकों के पास है.
पीएम मोदी ने कहा, 'आज भारत भूमि एक बड़े बदलाव का गवाह बन रही है और इस बदलाव की कमान इसके नागरिकों, बहनों, बेटियों और भारत के युवाओं के पास है.' उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया भारत के लिए आशा नए से भरी हुई है. पीएम मोदी ने यह भी बताया कि दुनिया का 46 फीसदी रियल-टाइम डिजिटल लेनदेन भारत में होता है. उन्होंने दर्शकों में बैठे लोगों को अपने साथ नकदी लाए बिना भारत आने और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) तत्काल भुगतान प्रणाली के माध्यम से सभी भुगतान करने की चुनौती भी दी.
उन्होंने कहा,'आज दुनिया का 46 प्रतिशत वास्तविक समय में डिजिटल लेनदेन भारत में होता है. मैं आप सभी को भी चुनौती देना चाहूंगा कि अगली बार जब आप भारत आएं तो अपने साथ कोई नकदी न रखें. आपको बस इतना करना है आपके स्मार्टफोन पर एक यूपीआई (UPI) ऐप रखना होगा और आप पूरे भारत में यात्रा कर सकते हैं और बिना नकदी के रह सकते हैं.'
मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा, 'चाहे वह भारत का यूपीआई हो या अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म, उन्होंने देश में एक बड़ा सामाजिक परिवर्तन लाया है और मुझे खुशी है कि भारत और फ्रांस भी इस दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं.' भारत और फ्रांस यहां ( फ्रांस में ) यूपीआई का उपयोग करने के लिए सहमत हो गए हैं. समझौते के बाद मैं चला जाऊंगा. हालांकि, आगे बढ़ना आपका काम है. दोस्तों, आने वाले दिनों में इसकी शुरुआत एफिल टॉवर से की जाएगी, यानी अब भारतीय पर्यटक एफिल टॉवर पर यूपीआई के माध्यम से रुपये में भुगतान करने में सक्षम हो.'