देहरादून (उत्तराखंड): जोशीमठ में हुए भू धंसाव को लेकर NDMA (National Disaster Management Authority) ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट सामने आने के बाद अब जोशीमठ शहर में पुनर्निर्माण और रिहैबिलिटेशन को लेकर काम किया जा रहा है. जोशीमठ पुनर्निर्माण और रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया को किस तरह अंजाम दिया जाएगा, इसके बारे में आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने जानकारी दी. जोशीमठ के प्रमुख ज्योतिर्लिंग और आदिगुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित गद्दी स्थल को लेकर भी आपदा प्रबंधन विभाग ने स्थिति स्पष्ट की है. रंजीत सिन्हा ने बताया कि गद्दी स्थल को पूरी तरह से रेट्रो फिटिंग कर सुरक्षित किया जाएगा. उन्होंने कहा इसे बचाने के लिए जो भी हो सकेगा, सब प्रयास किये जाएंगे.
जोशीमठ में अब रेनोवेशन में भी दिक्कत, 4 जोन में बांटे गए सभी मकान: तकरीबन आठ महीने बाद नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के अलग-अलग तकनीकी संस्थानों के विशेषज्ञ ने जोशीमठ के हालातों पर रिसर्च की. जिसके बाद एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है. इस रिपोर्ट में कई तरह की अहम बातें कही गई हैं. आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया जोशीमठ घटनाक्रम पर विस्तार में तैयार की गई रिपोर्ट में पूरे शहर को तीन अलग अलग हाई रिस्क, मीडियम रिस्क और लो रिस्क जोन जोन में बांटा गया है. इसके अलावा सीबीआई इंस्टीट्यूट रुड़की द्वारा की गई जांच के बाद जोशीमठ शहर में मौजूद मकानों को भी कर अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. इन मकानों की कैटेगरी इस तरह है.
पढ़ें-दरार की खबरों से फिर सुर्खियों में बदरीनाथ धाम, मंदिर के खतरे को लेकर सामने आई ये रिपोर्ट
- ब्लैक कैटेगिरी: यह वो मकान हैं जो हाई रिस्क जोन में मौजूद हैं. इन्हें हटाया जाना बेहद जरूरी है. इन मकानों को पूरी तरह से हटाया जाएगा. यहां पर दोबारा किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया जाएगा. ये फैसला लिया जा चुका है.
- रेड कैटेगिरी:रेट कैटेगरी के मकान भले ही हाई रिस्क जोन में ना हों, लेकिन इन्वेस्टिगेशन के बाद इन्हें भी क्षतिग्रस्त किया जाना है. इन पर दोबारा किसी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकता है.
- येलो कैटेगिरी:येलो कैटेगरी में उन मकानों को रखा गया है जो कि क्षतिग्रस्त तो हैं, लेकिन इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट के बाद डीपीआर में इनके निर्माण को लेकर के विचार किया जा सकता है.
ग्रीन कैटेगिरी:ग्रीन कैटेगरी में वे मकान हैं, जो किसी भी तरह के रिस्क जोन में मौजूद नहीं हैं. यह पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
रेड जोन एरिया में बनाया जायेगा भव्य गार्डन:आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि जोशीमठ में हाई रिस्क जोन का डिमार्केशन हो चुका है. भारत सरकार की मंजूरी के बाद इस हाई रिस्क जोन में सभी निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया जाएगा. इसके बाद यहां पर किसी भी तरह का निर्माण नहीं होगा. साथ ही इस हाई रिस्क जोन में सभी मकान और अन्य निर्माणों को हटाकर एक भव्य गार्डन बनाया जाएगा. आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि हाई रिस्क जोन के डिमार्केशन और उसके निर्धारण को लेकर मैप तैयार किया गया है. इस मैप को जिला प्रशासन को भी उपलब्ध कराया गया है.
हाई रिस्क जोन में कुछ बड़े इलाके हैं. कुछ छोटे-छोटे इलाके भी इसमें शामिल किए गए हैं. इनमें ज्यादातर उन इलाकों को लिया गया है, जहां पर घरों में और जमीन पर बड़ी दरारें हैं. PDNA की रिपोर्ट में हाई रिस्क जोन में जोशीमठ के सिंह धार, मारवाड़ी, सुनील गांव इत्यादि इलाकों को शामिल किया गया है.