दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Conversion Through Gaming App: गेमिंग ऐप से धर्मांतरण कराने का मुख्य आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

गाजियाबाद में गेमिंग ऐप से धर्मांतरण कराने के मामले में मुख्य आरोपी बद्दो को पुलिस ने महाराष्ट्र के अलीबाग से गिरफ्तार कर लिया है. कहा जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी से मामले में कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

d
d

By

Published : Jun 11, 2023, 6:26 PM IST

Updated : Jun 11, 2023, 7:02 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में गेमिंग ऐप के जरिए धर्मांतरण मामले के मुख्य आरोपी बद्दो उर्फ शाहनवाज को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. हाल ही में गाजियाबाद में गेमिंग ऐप के जरिए बच्चे का धर्मांतरण कराने की साजिश का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने एक मौलाना अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया था. सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र के अलीबाग से आरोपी बद्दो की गिरफ्तारी हुई है.

आरोपी अलीबाग की एक चॉल में छुपकर रह रहा था. पुलिस के पास यह सूचना थी कि वह भागने की फिराक में है. वह अपने कुछ विदेशी आकाओं के संपर्क में भी था. बताया जा रहा है कि बद्दो भारत में इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड है, जिसके कई बैंक खाते भी हैं. पुलिस ने उसके ज्यादातर बैंक खातों को चिह्नित कर सीज कर दिया था. साथ ही पुलिस ने उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है, जिससे कई सुराग मिल सकते हैं. आरोपी ने गेमिंग ऐप के माध्यम से कई बच्चों को अपना शिकार बनाया था.

बता दें, मामला 30 मई को सामने आया था जब गाजियाबाद के कविनगर इलाके के रहने वाले एक जैन परिवार ने कविनगर पुलिस को सूचना दी थी. इसमें कहा गया था कि उनका बच्चा एक मौलाना अब्दुल रहमान और बद्दो नाम के व्यक्ति के संपर्क में है. यह संपर्क गेमिंग ऐप के जरिए होता है. इसके अलावा एक चैटिंग ऐप का भी नाम सामने आया था. अभिभावकों ने बताया कि उनके बच्चे का ब्रेनवाश किया गया है और उसको एक विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल पर बुलाकर गेमिंग एप में जीतने का लालच देकर आयतें पढ़वाई गई थी.

यह भी पढ़ें-ऑनलाइन जिहाद पर भड़के संत, धर्मांतरण रोकने के लिए 'वन लाइन' बिल को बताया जरूरी

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर अब्दुल रहमान नाम के मौलाना को गिरफ्तार किया था, जिसने कई चौंकाने वाली बाते बताईं. उसके पास से कई चैट भी मिले, जिसमें कई आपत्तिजनक बातें थीं. इससे बच्चों के ब्रेनवाश करने की जानकारी मिलती थी. साथ ही उसका बद्दो से संपर्क होने की भी जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी. बताया जा रहा है कि बद्दो का संपर्क दुबई से है. उसकी गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा कि आखिर उसका आका कौन है, जो भारत में इस साजिश को अंजाम दिलवा रहा है. उसे विदेशी फंडिंग होने की बात कही गई है. अब पुलिस को मामले में कई जवाब मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें-Conversion Case: ऑनलाइन गेमिंग ऐप से धर्मांतरण मामले के बाद डरे पेरेंट्स, जानिए इसका सॉल्यूशन

Last Updated : Jun 11, 2023, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details