दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Dehradun kidney scandal : 2017 में हुए किडनी कांड का आरोपी अक्षय राउत असम से गिरफ्तार

उत्तराखंड के बहुचर्चित अंतरराष्ट्रीय किडनी कांड (Dehradun kidney scandal) का मुख्य आरोपी असम से गिरफ्तार हुआ है. आरोपी डॉक्टर बीते चार साल से फरार चल रहा था और गुवाहाटी में नाम बदल कर प्रैक्टिस कर रहा था. पुलिस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

अंतरराष्ट्रीय किडनी कांड
अंतरराष्ट्रीय किडनी कांड

By

Published : Nov 16, 2021, 5:22 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 5:35 PM IST

देहरादून :साल 2017 के बहुचर्चित अंतरराष्ट्रीय किडनी रैकेट कांड (Dehradun Kedney scandal) का मुख्य आरोपी डॉक्टर अमित राउत को पुलिस ने दिसपुर (असम) से गिरफ्तार किया है. आरोपी अमित राउत के पिता, चाचा, भाई समेत 17 आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं. जबकि, आरोपी बीते 4 सालों से फरार चल रहा था. इतना ही नहीं आरोपी पहचान छुपाकर देश के अलग-अलग राज्यों में बड़े अस्पताल में प्रैक्टिस कर रहा था.

बता दें कि 12 सितंबर 2017 को अंतरराष्ट्रीय किडनी रैकेट कांड (Dehradun Kidney Racket) का खुलासा हुआ था. जहां देहरादून के रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत हरिद्वार रोड स्थित सेंचुरी गंगोत्री चैरिटेबल अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किडनी रैकेट का धंधा चल रहा था. पुलिस ने मामले में डॉ. अमित राउत को छोड़ कर बाकी अन्य डॉक्टर अक्षय राउत, डॉक्टर सुषमा दास, डॉक्टर संजय दास, डॉक्टर जीवन राउत समेत 17 लोगों को मानव तस्करी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जबकि, मुख्य आरोपी अमित राउत फरार चल रहा था.

किडनी कांड का आरोपी अक्षय राउत असम से गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, किडनी कांड (Dehradun Kedney scandal) का मुख्य आरोपी अमित राउत (Amit Raut) उर्फ संतोष राउत असम के एक नामी अस्पताल में रिचर्ड लॉरेंस के नाम से अपनी MBBS और MS डिग्रियों के आधार पर प्रैक्टिस कर रहा था. इस बीच उत्तराखंड पुलिस को असम पुलिस से ही वांटेड के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद देहरादून के थाना रायवाला प्रभारी भुवन चंद्र पुजारी अपनी टीम के साथ सीधे असम पहुंचे. जहां दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया.

किडनी कांड का मुख्य आरोपी डॉक्टर अमित राउत पिछले 4 सालों से अपना नाम पहचान बदल-बदल कर हैदराबाद सहित तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और असम के कई राज्यों में प्रैक्टिस करता था. पुलिस ने आरोपी के ऊपर 20 हजार रुपए का इनाम रखा था.

अंतरराष्ट्रीय किडनी कांड में गिरफ्तार आरोपी

  1. डॉक्टर अमित राउत पुत्र सोमेश्वर उर्फ पुरुषोत्तम, निवासी- 29 डीएलएफ, फेस-1, गुड़गांव (हरियाणा).
  2. जीवन कुमार राउत पुत्र रामेश्वर उर्फ पुरुषोत्तम, निवासी- 102 एमजी रोड, गुड़गांव (हरियाणा).
  3. डॉक्टर संजय दास पुत्र छोटेलाल दास, निवासी- थाना फारबिसगंज, अररिया (बिहार).
  4. डॉ. सुषमा कुमारी पुत्री संजय दास, निवासी- जिला अररिया (बिहार).
  5. जावेद खान पुत्र सरवर खान, निवासी- ग्रीन पार्क सोसायटी, सांताक्रूज वेस्ट मुंबई.
  6. सरला सेमवाल (नर्स), निवासी- टिहरी गढ़वाल.
  7. प्रमोद उर्फ बिल्लू पुत्र इंद्रपाल, निवासी- वाजिदपुर थाना बड़ौत (उत्तर प्रदेश)
  8. अभिषेक शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा, निवासी- राजमंडी कनखल (हरिद्वार).
  9. जगदीश कुमार पुत्र कांजीभाई, निवासी- 62 विनायक रेजिडेंसी, सूरत (गुजरात).
  10. राजीव चौधरी पुत्र सुरेंद्र सिंह, निवासी- आदर्श नगर बागपत (उत्तर प्रदेश).
  11. अनुपमा चौधरी, निवासी- नेचर विला, लाल तप्पड़ (देहरादून).
  12. डॉ. अशोक योगी पुत्र ओमनाथ योगी, निवासी- डोईवाला, देहरादून.
  13. चंदना गुड़िया, निवासी- हावड़ा, पश्चिम बंगाल.
  14. सत्येंद्र कुमार बालियान पुत्र सोमपाल, निवासी- बुढ़ाना, जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश).
  15. अंकित बालियान पुत्र सोमपाल, निवासी- बुढ़ाना, जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश).
  16. अरुण कुमार पांडे पुत्र मालिक, निवासी- गोमतीनगर, उत्तर प्रदेश.
  17. श्रीनिवास चौहान, निवासी- चंद्र शेखर नगर, ऋषिकेश.
  18. पुरुषोत्तम, निवासी- 29 डीएलएफ, फेस-1, गुड़गांव (हरियाणा).

मास्टरमाइंड पर ED समेत देशभर में कई मुकदमे दर्ज

एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के मुताबिक किडनी कांड (Dehradun Kedney scandal) का मुख्य आरोपी डॉक्टर अमित कुमार एमबीबीएस और एमएस की डिग्री प्राप्त है. आरोपी अमित के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति में केंद्रीय एजेंसी ईडी के 11 मामले दर्ज हैं, जबकि देश के अलग-अलग राज्यों में किडनी तस्करी जैसे मामलों में भारी संख्या में मुकदमे दर्ज हैं.

देहरादून पुलिस की ओर से भी इस रैकेट के सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के मामले पहले ही दर्ज हैं. इस किडनी कांड में पहले ही 4 चार्जशीट कोर्ट में दी जा चुकी है और अब मुख्य आरोपी डॉ. अमित की गिरफ्तारी के बाद इस केस की आगे की जांच पूरी की जाएगी. जिसके लिए आरोपी को पुलिस कस्टडी में लिया गया और पूछताछ की जा रही है.

टूरिस्ट वीजा पर विदेशी मरीजों को यहां बुलाकर किया जाता था किडनी प्रत्यारोपण

डॉक्टर अमित राउत और अक्षय राउत का नेटवर्क सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फैला हुआ था. रैकेट के इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि टूरिस्ट वीजा पर विदेशी मरीजों को यहां लाया जाता था. फिर मोटी रकम वसूल कर किडनी प्रत्यारोपण किया जाता था. इस बहुचर्चित किडनी रैकेट गैंग बाप-बेटे अमित और पुरुषोत्तम समेत परिवार के कई लोग मिलकर दून ही नहीं, बल्कि गुरुग्राम, पंचकूला में भी किडनी प्रत्यारोपण का अवैध काम कर चुके थे.

सैकड़ों लोगों की निकाल चुके किडनी

रायवाला के थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि अमित राउत पहले मुंबई में किडनी निकालने का काम करता था. उसके बाद दिल्ली-गुरुग्राम में उसने मानव तस्करी का काम शुरू किया. वहां पर कुछ समय में उसके कारनामें का पर्दाफाश होने पर उसने देहरादून एयरपोर्ट के नजदीक सेंचुरी गंगोत्री चैरिटेबल अस्पताल को अपना ठिकाना बनाया. यहीं पर किडनी निकालने का काम शुरू किया. आरोपी अमित यहां किडनी की तस्करी कर उसे विदेशों में 70 लाख रुपए से एक करोड़ रुपए तक में बेचता था.

पढ़ेंःयूपी को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का मिला तोहफा, पीएम मोदी बोले- ये यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है

Last Updated : Nov 16, 2021, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details