दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महुआ ने लोकसभा से निष्कासन को दी चुनौती, किया सुप्रीम कोर्ट का रुख - Mahua Moitra moves SC

टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने लोकसभा से निष्कासन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. 8 दिसंबर को लोकसभा ने आचार समिति की सिफारिश के बाद संसद से निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित किया था. Mahua Moitra moves SC, expulsion from Lok Sabha.

Mahua Moitra moves SC
टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2023, 3:19 PM IST

नई दिल्ली :तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा ने 'कैश फॉर क्वेरी' भ्रष्टाचार मामले में पिछले हफ्ते लोकसभा से अपने निष्कासन के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. लोकसभा की आचार समिति द्वारा कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के साथ अपने संसदीय पोर्टल की लॉगिन क्रेडेंशियल साझा करके राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने का दोषी पाए जाने के बाद मोइत्रा को संसद से बाहर कर दिया गया था.

मोइत्रा पर कथित तौर पर एक प्रतिद्वंद्वी कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर अडाणी समूह की कंपनियों के संबंध में संसद में कई सवाल उठाने का आरोप लगाया गया है. 8 दिसंबर को लोकसभा ने आचार समिति द्वारा मोइत्रा को सांसद के रूप में अयोग्य ठहराने की सिफारिश के मद्देनजर उन्हें संसद से निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित किया.

समिति ने उनके निष्कासन की सिफारिश हीरानंदानी के हलफनामे के आधार पर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने अडाणी समूह पर निशाना साधने वाले सवाल पूछने के लिए रिश्वत ली थी.

अपने निष्कासन पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मोइत्रा ने इस कार्रवाई को 'कंगारू अदालत' द्वारा फांसी दिए जाने के समान बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष को झुकने के लिए मजबूर करने के लिए सरकार द्वारा संसदीय पैनल को हथियार बनाया जा रहा है.

महुआ ने संवाददाताओं से कहा था कि उन्हें ऐसी आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है जो मौजूद नहीं है और उन्हें दिए गए नकदी या उपहार का कोई सबूत नहीं है.

ये भी पढ़ें

संसद से किसी सदस्य का निष्कासन किन स्थितियों में हो सकता है, जानिए पहले कब समाने आए ऐसे मामले

'आप मुझसे यह नहीं पूछ सकते कि आपकी बिकिनी किसने खरीदी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details