कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी महुआ मोइत्रा के साथ तब खड़े हुए थे, जब एथिक्स कमेटी ने उनके खिलाफ कैश-फॉर-क्वेरी के आरोप में उनके सांसद के दर्जे को अयोग्य ठहराने की सिफारिश की थी. अब, तृणमूल कांग्रेस उनके साथ खड़ी नजर आ रही है. उन्हें कृष्णानगर संगठनात्मक जिले का अध्यक्ष बनाकर तृणमूल में अधिक महत्व दिया गया है.
अभिषेक ने सीधा सवाल उठाया कि जांच के साथ-साथ महुआ का सांसद दर्जा छीनने की सिफारिश कैसे चल सकती है. उन्होंने कहा कि बदले की राजनीति महुआ के खिलाफ है. हालांकि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी का मानना है कि इस स्थिति में तृणमूल कांग्रेस महुआ के साथ उतनी खड़ी नहीं है, जितनी उसे जरूरत है.
हालांकि, सोमवार को तृणमूल कांग्रेस ने महुआ को कृष्णानगर जिला अध्यक्ष की एक और अहम जिम्मेदारी देकर साफ कर दिया कि पार्टी महुआ के साथ खड़ी है. इस समय तृणमूल कांग्रेस के 35 संगठनात्मक जिलों में से कई में महत्वपूर्ण फेरबदल देखा गया. उस संगठनात्मक फेरबदल में महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर संगठनात्मक जिले के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली.
अभी तक कल्लोल खान कृष्णानगर संगठनात्मक जिले के प्रभारी थे. उनकी जगह महुआ ने ले ली. महुआ की नियुक्ति को राजनीतिक हलकों में उनके खिलाफ कैश-फॉर-क्वेरी के आरोप की चर्चा के बाद पार्टी रैंक में बढ़ोतरी के रूप में देखा जा रहा है.