दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्कूल में 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ने पर तांत्रिक से कराई झाड़फूंक, जांच शुरू

सोमवार को उत्तर प्रदेश के महोबा में मिड-डे मील के बाद 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद अस्पताल ले जाने की जगह छात्राओं पर भूत-प्रेत का साया मानते हुए स्कूल में तांत्रिक बुलाकर झाड़-फूंक शुरू (mahoba girl students treated by tantrik) करा दी गई. मंगलवार को इस मामले की जांच शुरू कर हुई. पनवाड़ी थाना प्रभारी जयप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि महुआ गांव में तांत्रिक के मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, इसलिए पंजीकृत नहीं किया गया है न ही किसी की गिरफ्तारी की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 21, 2022, 10:10 AM IST

स्कूल में भूत होने की बात कहकर छात्राओं पर तांत्रिक ने की झाड़फूंक

महोबा: सोमवार को उत्तर प्रदेश के महोबा में मिड-डे मील के बाद 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद अस्पताल ले जाने की जगह छात्राओं पर भूत-प्रेत का साया मानते हुए स्कूल में तांत्रिक बुलाकर झाड़-फूंक शुरू (mahoba girl students treated by tantrik) करा दी गई. सूचना जब अधिकारियों को मिली तो टीम पहुंची और एंबुलेंस से छात्राओं को अस्पताल भेजा गया. मंगलवार को इस मामले की जांच जिला प्रशासन ने शुरू कर दी. मंगलवार और बुधवार को स्कूल में एक भी बच्चा नहीं पहुंचा. स्कूल परिसर में सन्नाटा पसरा रहा.

जानकारी के अनुसार, यह मामला महोबा के पनवाड़ी विकासखंड के ग्राम महुआ में स्थित कन्या प्राइमरी विद्यालय का है. सोमवार को यहां मिड डे मील खाने के बाद 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. सभी छात्राओं को एंबुलेंस से अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया गया. वहां से डिस्चार्ज होने के बाद इस मामले में नया मोड़ सामने आया. छात्राओं की तबीयत खराब होने के बाद स्कूल परिसर में तांत्रिक ने झाड़-फूंक की.

गांव के हेमपाल सिह ने बताया कि लोग महुआ कन्या प्राथमिक विधालय में छात्राओं की तबीयत खराब होने को भूत प्रेत का प्रकोप मान रहे हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से छुट्टी मिलने के बाद अभिभावकों ने तांत्रिक से झाड़फूंक करवायी थी. इसके बावजूद पूरी रात छात्राओं को नींद नहीं आयी और वो दहशत में रहीं. मंगलवार और बुधवार को भी अभिभावकों ने बच्चों का स्कूल नहीं भेजा. इस वजह से स्कूल में सन्नाटा पसरा नजर आया. बताया जा रहा है कि इस स्कूल में करीब 236 बच्चे पढ़ते हैं.

महोबा में कुलपहाड़ के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अरुण दीक्षित ने कहा कि घटना सोमवार की है और मामले की जांच की जा रही है. ये मामला महोबा जिले के पनवाड़ी के महुआ गांव का है. मिड डे मील का सैंपल लेकर जांच के लिए खाद्य निरीक्षक को दिया गया है. ऐसा लगता है कि अत्यधिक ठंड के कारण बच्चे बीमार पड़ गए. तथ्यों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है. किसकी सलाह पर तांत्रिक को स्कूल में बुलाया गया, ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है. जिन छात्राओं की हालत खराब हुई है, उनकी उम्र 9 से 13 साल के बीच है.

पनवाड़ी थाना प्रभारी जयप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि महुआ गांव में तांत्रिक के मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, इसलिए पंजीकृत नहीं किया गया है न ही किसी की गिरफ्तारी की गई है. ग्रामीणों का मानना है कि स्कूल में भूत है. उसकी वजह से बच्चे बीमार हो गए. कहा जा रहा है सोमवार को एक बच्ची ने स्कूल में सफेद पोशाक में एक महिला को देखा था, जो उसे लगा भूत थी और वो थोड़ी देर बाद गायब भी हो गई. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि छात्राएं दहशत में बेहोश हो गई थीं और सभी काफी डरी हुई थीं. हालांकि, अब सभी की हालत सामान्य है.

ये भी पढ़ें- गोमती नदी में समा गई कार, श्वान समेत दो लोग डूबे

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details