नई दिल्ली :अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने देश में महंगाई के मुद्दे पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया. 'संसद घेराव' विरोध का नेतृत्व अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा ने किया.
महिला कांग्रेस कार्यकर्ता 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' नारे के साथ थालियां बजा रही थीं. उन्होंने गले में सब्जियों की माला पहन रखी थी. बढ़ती महंगाई के मुद्दों वाले पोस्टर और बैनर के साथ कुछ महिला कार्यकर्ता पैदल चल रही थीं, जबकि कुछ बैलगाड़ी पर सवार थीं. महिला कांग्रेस कार्यकर्ता का ये मार्च रायसीना रोड तक गया.
इस दौरान एआईएमसी का बयान पढ़ा गया जिसमें कहा गया कि 'निर्मम' और 'लूट-जीवी' मोदी सरकार ने रोजमर्रा की जिंदगी का सब कुछ यहां तक कि कपड़े, जूते, मोबाइल रिचार्ज, दवाएं, जीवन बीमा महंगा कर दिया है. फलों और सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. आटा, दाल, चावल, अनाज सभी महंगे हो गए हैं. आम लोग पहले से ही पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतों में तेजी से वृद्धि का खामियाजा भुगत रहे हैं.