जयपुर. राजस्थान के मुख्य सचेतक रहे महेश जोशी का इस्तीफा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वीकार कर लिया है. हालांकि, अब तक यह कहा जा रहा था कि महेश जोशी का इस्तीफा एक व्यक्ति एक पद सिद्धांत के चलते हुआ है, लेकिन शनिवार को राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने यह साफ कर दिया है कि महेश जोशी का इस्तीफा 25 सितंबर की घटना पर कार्रवाई का भी एक परिणाम है.
रंधावा ने कहा कि महेश जोशी का मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा हुआ है, वह कार्रवाई का भी परिणाम है और एक व्यक्ति एक पद सिद्धांत का भी. उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे भी कार्रवाई होगी. इसके साथ ही सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि यह मामला मेरी नियुक्ति से पहले का है. ऐसे में आलाकमान जो मुझे निर्देश देगा मैं वही कार्रवाई करूंगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुझे कोई रिपोर्ट नहीं भेजनी, लेकिन आलाकमान अगर मुझे कोई कार्रवाई करने को कहेगा तो मैं तुरंत प्रभाव से कर दूंगा. मुझे जो कार्रवाई करने को कहा गया मैंने वह कर दी है.
पढ़ें:महेश जोशी का इस्तीफा : न पायलट जीते, न गहलोत हारे, सूबे का सियासी पारा हाई