रांची :भाभारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के ट्विटर से ब्लू टिक हटा लिया गया था. हालांकि कुछ ही घंटों के बाद फिर से धोनी के अकाउंट पर ब्लू टिक दिखने लगा. ट्विटर ने ब्लू टिक हटाने का फैसला क्यों लिया गया था फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है.
हालांकि, माना जा रहा है कि धोनी काफी समय से ट्विटर के प्लैटफॉर्म पर एक्टिव नहीं थे. धोनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आखिरी बार जनवरी में कुछ लिखा था. उसके बाद से उन्होंने एक भी ट्वीट नहीं किया.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के ट्विटर से ब्लू टिक हट गया है. ट्विटर पर उनके करीब 8.2 मिलियन फॉलोअर हैं. माना जा रहा है कि उन्होंने लंबे समय से किसी भी तरह का ट्वीट अपने अकाउंट से नहीं किया है जिसके बाद ट्विटर ने उनके अकाउंट से फेरिफाइड का टिक हटा दिया.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने आखिरी बार 8 जनवरी को ट्वीट किया था. ऐसे पहले भी ऐसे कई मामले आए हैं, जब किसी पॉलिसी के उल्लंघन करने या यूजर के एक्टिव न रहने पर ट्विटर ने उनके अकाउंट को सस्पेंड किया है या फिर उनका ब्लू टिक हटा दिया है.
फिर मिला ब्लू टिक