दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MS Dhoni bike collection: सामने आया धोनी के बाइक्स का कलेक्शन, वेंकटेश प्रसाद ने वीडियो शेयर कर कहा- माही के जुनून को देख अभिभूत हूं - Jharkhand news

महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेस प्रसाद के साथ हैं. खास बात ये है कि इसमें धोनी की बाइकों का कलेक्शन दिख रहा है. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह बाइक का शोरूम हो. इसे देख वेंकटेश प्रसाद भी हैरान हैं.

Mahendra Singh Dhoni bike collection
Mahendra Singh Dhoni bike collection

By

Published : Jul 18, 2023, 6:12 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 7:10 PM IST

रांची:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी के बाइक प्रेम को कौन नहीं जानता. उनके पास एक से बढ़कर एक बाइक की सीरीज है. अब उनके रांची के फार्म हाउस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें उनकी बाइकों का कलेक्शन दिख रहा है. इसे पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने शेयर किया है.

ये भी पढ़ें:HAPPY BIRTHDAY DHONI: महेंद्र सिंह धोनी का क्रेज बरकरार, रांची घर के बाहर जुटे फैंस, अपने-अपने तरीके से किया सेलिब्रेट

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद इन दिनों रांची में हैं. अब जाहिर सी बात है कि भारतीय टीम का कोई दिग्गज क्रिकेटर रांची में हो और वह धोनी से ना मिले ऐसा नहीं हो सकता. वेंकटेश भी बिना धोनी से मिले नहीं रह सके, इसलिए वे धोनी के फार्म हाउस पर उनसे मिलने चले गए. वहां उन्होंने धोनी की बाइकों और कारों का जो कलेक्शन देखा उसे देख वह हैरान रह गए. उन्होंने उसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और लिखा 'मैंने एक व्यक्ति में पागलपन भरा जुनून देखा है, एमएडी का क्या जबरदस्त संग्रह है और वे जबरदस्त आदमी हैं. वह एक महान उपलब्धि हासिल करने वाले और उससे भी अधिक अविश्वसनीय व्यक्ति हैं. यह उनके रांची स्थित घर में बाइक और कारों के संग्रह की एक झलक है. बस उस आदमी और उसके जुनून से अभिभूत हो गया हूं.'

बता दें कि धोनी बाइक्स के बेहद शौकीन हैं. उन्होंने अपने बाइक्स और कार के लिए दो मंजिला गैराज बनवाया है. अक्सर ये बातें कहीं जाती है कि धोनी के पास 100 से भी अलग-अलग बाइक हैं. जिसमें हार्ले डिविडसन से लेकर डुकाटी 1098 तक शामिल है. धोनी जब रांची में होते हैं तो अकसर अपनी बाइक पर दिख जाते हैं.

Last Updated : Jul 18, 2023, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details