दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महेंद्र भट्ट बने उत्तराखंड बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, मदन कौशिक हटाए गए - महेंद्र भट्ट उत्तराखंड बीजेपी न्यूज़

उत्तराखंड बीजेपी के संगठन में बड़ा बदलाव हुआ है. पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बदला दिया है. अब महेंद्र भट्ट उत्तराखंड बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं. महेंद्र भट्ट ने हरिद्वार से बीजेपी के विधायक और इस आदेश के पहले तक प्रदेश अध्यक्ष रहे मदन कौशिक की जगह ली है.

Uttarakhand BJP New President News
Uttarakhand BJP New President News

By

Published : Jul 30, 2022, 10:39 AM IST

Updated : Jul 30, 2022, 12:15 PM IST

देहरादून: महेंद्र भट्ट उत्तराखंड बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे. भट्ट ने मदन कौशिक का स्थान लिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड बीजेपी का अध्यक्ष बनाने का लेटर जारी किया है. पत्र में लिखा है- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.

महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने संबंधी अरुण सिंह से पत्र की प्रतिलिपि बीजेपी प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड, प्रदेश महामंत्री संगठन उत्तराखंड को भेजी गई है. महेंद्र भट्ट दो बार के बदरीनाथ विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. संगठन में भट्ट की अच्छी-खासी पैठ है. बीजेपी हाईकमान ने गढ़वाल और कुमाऊं का समीकरण देखते हुए महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष की कमान दी है.

पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक मामला: हरीश रावत बोले- धामी सरकार में नियुक्तियों पर की जा रही कमाई

कौन हैं महेंद्र भट्ट: महेंद्र भट्ट के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उनके गृह जनपद चमोली में खुशी की लहर है. पूर्व बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट 2022 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के राजेंद्र भंडारी से 2047 मतों से पराजित हुए थे. महेंद्र भट्ट पूर्व में भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. चमोली की नंदप्रयाग विधानसभा सीट से वो विधायक रह चुके हैं. महेंद्र भट्ट, चमोली में पोखरी विकासखंड के ब्राह्मणथाला गांव के निवासी हैं.

Last Updated : Jul 30, 2022, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details