दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mehbooba Mufti on Atiq Ahmad killing : महबूबा मुफ्ती ने कहा- यूपी अराजकता की ओर बढ़ गया है - महबूबा मुफ्ती ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा

पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्वी सीएम महबूबा मुफ्ती (PDP president and former cm of Jammu and Mehbooba Mufti) ने पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या किए जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सत्पाल मलिक के खुलासे के बाद ध्यान भटकाने की रणनीति है. यूपी सरकार की जगह अराजकता ने ली है.

PDP president Mehbooba Mufti
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती

By

Published : Apr 16, 2023, 7:12 PM IST

श्रीनगर:पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (PDP president and former cm of Jammu and Mehbooba Mufti) ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार की जगह अराजकता ने ले ली है. महबूबा की टिप्पणी पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हमलावरों द्वारा हत्या किए जाने के बाद आई है. इस दौरान दोनों ही हत्या के आरोप में न्यायिक हिरासत में थे.

इस संबंध में मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी अराजकता और जंगल राज में फिसल गया है. वहां पर जय श्री राम के नारों के बीच कट्टर दक्षिणपंथियों द्वारा जघन्य हत्याओं और अराजकता का जश्न मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले और भ्रष्टाचार के बारे में सत्यपाल मलिक के खुलासों से ध्यान भटकाने के लिए एक चतुर रणनीति है. बता दें कि प्रयागराज में शनिवाद देर शाम को तीन हमलावरों के द्वारा अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब इन्हें यूपी पुलिस जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी.

इससे पहले एक मुठभेड़ में यूपी पुलिस द्वारा अतीक अहमद के बेटे असद अहमद की मौत हो गई थी. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कैमरे में लाइव कैद हो गई थी क्योंकि उस दौरान मीडियाकर्मी अतीक से बात करने की कोशिश कर रहे थे. दोनों की हत्या के बाद यूपी में धारा 144 लागू किए जाने के साथ ही कई स्थानों पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. हालांकि मामले में राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- जानें अतीक-अशरफ की हत्या पर किसने क्या कहा, न्यायिक जांच की उठी मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details