श्रीनगर:पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (PDP president and former cm of Jammu and Mehbooba Mufti) ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार की जगह अराजकता ने ले ली है. महबूबा की टिप्पणी पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हमलावरों द्वारा हत्या किए जाने के बाद आई है. इस दौरान दोनों ही हत्या के आरोप में न्यायिक हिरासत में थे.
इस संबंध में मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी अराजकता और जंगल राज में फिसल गया है. वहां पर जय श्री राम के नारों के बीच कट्टर दक्षिणपंथियों द्वारा जघन्य हत्याओं और अराजकता का जश्न मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले और भ्रष्टाचार के बारे में सत्यपाल मलिक के खुलासों से ध्यान भटकाने के लिए एक चतुर रणनीति है. बता दें कि प्रयागराज में शनिवाद देर शाम को तीन हमलावरों के द्वारा अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब इन्हें यूपी पुलिस जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी.