दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शरद पवार के आवास पर हुई बैठक में बनी सहमति, महाविकास अघाड़ी आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे

एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) के आवास पर महाविकास अघाड़ी के नेताओं की बैठक हुई. बैठक में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने पर सहमति हुई. पढ़िए पूरी खबर...

NCP chief Sharad Pawar
एनसीपी प्रमुख शरद पवार

By

Published : May 14, 2023, 4:05 PM IST

Updated : May 14, 2023, 7:49 PM IST

मुंबई :बीजेपी के खिलाफ राजनीतिक रणनीति बनाने के लिए महाविकास अघाड़ी की अहम बैठक आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) के आवास पर हुई. बैठक में कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल हुए. बैठक में कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना ठाकरे समूह आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव राज्य में एक महागठबंधन के रूप में लड़ने पर सहमत हो गए हैं.

इस संबंध में राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बताया कि आज की बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. महाविकास अघाड़ी नेताओं की बैठक के बाद एनसीपी नेता जयंत पाटिल, कांग्रेस नेता नाना पटोले और शिवसेना सांसद संजय राउत ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान जयंत पाटिल ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. इस चुनाव परिणाम का विश्लेषण किया गया. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी चर्चा हुई. पाटिल ने कहा कि इस नतीजे के बाद अगले कदम पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी की तीनों पार्टियां आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगी. जयंत पाटिल ने बताया कि इस चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर महाविकास अघाड़ी और अन्य घटक दलों के नेता चर्चा करेंगे.

इसी क्रम में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने कहा कि महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में आंतरिक रूप से कोई गलतफहमी नहीं है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में 40 प्रतिशत भ्रष्टाचार था तो महाराष्ट्र में 100 प्रतिशत भ्रष्टाचार है. राउत ने कहा कि वर्तमान सरकार भ्रष्ट है और यह हार जाएगी.

बैठक में कर्नाटक में कांग्रेस को मिली बड़ी कामयाबी के साथ गठबंधन में मतभेद और विधायकों की अयोग्यता पर विचार-विमर्श किया गया. कर्नाटक में कांग्रेस के द्वारा भाजपार को करारी शिकस्त दिए जाने के बाद महाराष्ट्र में भी महाविकास अघाड़ी ने कमर कस ली है. कहा जा रहा है कि पिछले कुछ समय से गैर बीजेपी शासित राज्यों में हिंसा की राजनीति हो रही है. राजनीति का स्तर दिनों दिन गिरता जा रहा है. एक तरफ बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए देशभर में विपक्षी पार्टियों के नेता साथ आ रहे हैं. इसी क्रम में महाराष्ट्र में भी महाविकास अघाड़ी ने आगामी चुनाव के मद्देनजर बीजेपी को रोकने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है.

इसी कड़ी में होने वाली बैठक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा विधायकों की अयोग्यता के फैसले पर चर्चा की गई. साथ ही पिछले कुछ दिनों से महाविकास अघाड़ी में अंदरूनी मतभेद भी सामने आ रहे हैं. उसे रोकने के लिए मंथन किया गया. बैठक में एनसीपी से जयंत पाटिल, छगन भुजबल, नाना पटोले, कांग्रेस से जितेंद्र अवध, बालासाहेब थोराट, अशोक चव्हाण और उद्धव ठाकरे, संजय राउत, अनिल देसाई, अरविंद सावंत, अनिल परब शिवसेना ठाकरे से शामिल हुए.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शिंदे गुट के 16 विधायकों का फैसला विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया है. कहा जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष से नतीजे आने में तीन महीने लगेंगे. इसलिए समझा जा रहा है कि भविष्य में विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका पर किस तरह का फैसला हो सकता है, इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

ये भी पढ़ें - 2024 लोकसभा चुनाव की तस्वीर पेश करते हैं कर्नाटक के नतीजे : शरद पवार

(इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : May 14, 2023, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details