दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब: बठिंडा में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ने का मामला, जांच में जुटी पुलिस - बाथिंडा न्यूज़ टुडे

पंजाब के तलवंडी साबो अनुमंडल इलाके में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ने का मामला सामने आया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.

Mahatma Gandhi statue vandalized in bathinda
पंजाब के बठिंडा में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी

By

Published : Jul 16, 2022, 1:46 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 3:15 PM IST

बठिंडा: जिले के तलवंडी साबो अनुमंडल की रमा मंडी में एक सार्वजनिक पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ने का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यह बर्बरता कुछ शरारती तत्वों ने की है. इस मामले के सामने आने के बाद राममंडी के निवासियों ने इस मामले को लेकर विरोध जताया है. उधर, राममंडी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गौरतलब है कि इस साल फरवरी में अमेरिका में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ने की घटना सामने आयी थी. अमेरिका के मैनहट्टन के समीप यूनियन स्क्वायर में स्थित महात्मा गांधी की आदमकद कांसे की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गयी थी. जिससे भारतीय-अमेरिकी समुदाय में रोष पैदा हो गया था. भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस कदम की कड़ी निंदा करते हुए इसे घृणित बताया था.

ये भी पढ़ें- पंजाब: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से फर्जी बैंक खाता खुलवाने के मामले में दो गिरफ्तार

न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा था कि यह घटना शनिवार तड़के की है जब कुछ अज्ञात लोगों ने प्रतिमा विरुपित कर दी. उसने कहा, ‘वाणिज्य दूतावास प्रतिमा को विरुपित करने के इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करता है.' उसने बताया कि मामले को स्थानीय प्राधिकारियों के समक्ष उठाया गया है.

Last Updated : Jul 16, 2022, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details