पुत्तुरु (दक्षिण कन्नड़):किसी शायर ने क्या खूब कहा है- 'गांधी तेरी सत्य अहिंसा से बस इतना ही नाता है, दीवारों पर लिख देते हैं, दीवाली पर पुत जाता है.' यह पंक्तियां समाज में हो रही कुछ अप्रिय घटनाओं के संदर्भ में सटीक लगती हैं. ताजा घटनाक्रम कर्नाटक में गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ किए का है.
गांधी के सिर पर पहनाई टी-शर्ट
कर्नाटक के पुत्तुरु शहर के बीचोंबीच कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) के बस अड्डे के पास कुछ बदमाशों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ की. जानकारी के मुताबिक, कुछ अज्ञात बदमाशों ने गांधी की प्रतिमा का अपमान करने की नीयत से प्रतिमा पर लगे चश्मे को हटा दिया, और चश्मे को सिर पर रख दिया.