सभी शिव भक्त वर्षभर महाशिवरात्रि के पर्व का इंतजार करते हैं. यह पर्व भगवान शंकर और माता पार्वती के विवाह की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है. भगवान भोलेनाथ के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए विभिन्न प्रकार से प्रयास करते हैं. भक्त अपनी सामर्थ्य और सुविधानुसार जप-तप-व्रत का पालन करते हैं. कहा जाता है कि भोलेनाथ सिर्फ जलाभिषेक और बेलपत्र से ही प्रसन्न हो जाते हैं फिर भी भक्त उनकी कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए विभिन्न मंत्रों से उनकी आराधना करते हैं. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए हिंदू धर्म ग्रंथों में कई प्रकार के मंत्रों का वर्णन किया गया है जिनमें मुख्य रुप से महामृत्युंजय मंत्र, शिव पंचाक्षरी मंत्र, शिव चालीसा, शिवाष्टक, रुद्राष्टकम आदि हैं.आइए जानते हैं कुछ महत्त्वपूर्ण मंत्रो के बारे में...
महामृत्युंजय मंत्र
महाशिवरात्रि के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जाता है. रोग, अकाल मृत्यु, धन-हानि, गृह क्लेश, ग्रहबाधा, ग्रहपीड़ा, विवाद, पापों से मुक्ति आदि परिस्थितियों में भगवान शिव के महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जाता है. महामृत्युंजय मंत्र के जाप से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं. इस मंत्र के अलग-अलग स्वरूप भी हैं. संपूर्ण मंत्र है -
- ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ
वहीं महामृत्युंजय मंत्र का एक लघु रूप भी है. मान्यताओं में इस लघु मंत्र का भी प्रभाव उतना ही है जितना की संपूर्ण मंत्र का. महामृत्युंजय मंत्र का संक्षिप्त स्वरूप है -
- ॐ जूं स माम् पालय पालय स: जूं ॐ.
जानिए महामृत्युंजय मंत्र का अर्थ
महामृत्युंजय मंत्र को आपने कई बार सुना या मंत्रोच्चार किया होगा. आइए जानते हैं अकाल मृत्यु नाशक इस मंत्र का हिन्दी में सरल अर्थ.
- इस पूरे जगत के पालनहार, तीन नेत्र वाले भगवान शिव-शंकर की हम सब आराधना करते हैं. संपूर्ण विश्व में सुरभि (सुगंध) फैलाने वाले भगवान शिव हम भक्तों को मृत्यु के बंधनों से मुक्ति प्रदान करें, जिससे कि हमें मोक्ष की प्राप्ति हो जाए.
ॐ नम: शिवाय
मान्यताओं के अनुसार सृष्टि के सृजनकर्ता भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सिर्फ ‘ॐ नम: शिवाय’ का जप ही पार्यप्त है. स्कंद पुराण में शिव के पंचाक्षरी मंत्र (Shiv Panchakshari Mantra) के बारे में लिखा गया है. स्कंद पुराण में लिखा है कि शिव पंचाक्षरी मंत्र मोक्ष प्रदाता है. इसके जाप से सभी पापों का नाश होता है. ये मंत्र साधक सभी प्रकार के सुख देने वाला है.