नासिक : महाराष्ट्र के नासिक जिले में बृहस्पतिवार को मजदूरों और उनके परिवारों को ले जा रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट कर एक कार पर गिर जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कईं घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वाणी कस्बे के पास पहाड़ियों के बीच से गुजरने वाले नासिक-कलवां मार्ग पर हुई. उन्होंने बताया कि मजदूरों और बच्चों सहित उनके परिवारों को ले जा रहा, दो ट्रॉलियों वाला एक ट्रैक्टर वाणी शहर की ओर जा रहा था, ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. सड़क के किनारे खड़ी एक कार पर ट्रालियां पलट कर जा गिरीं.
अधिकारी ने बताया कि जैसे ही कार के यात्रियों को पूर्वाभास हुआ कि ट्रॉलियां उनके वाहन से टकराने वाली हैं वह वाहन से बाहर निकल गए थे. उन्होंने बताया कि ट्रॉली में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए. हालांकि, कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने बताया कि घायलों को वाणी के एक अस्पताल में ले जाया गया.