अजमेर. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी की राजस्थान सह प्रभारी विजया रहाटकर और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी गुरुवार को अजमेर में है. हेलीकॉप्टर से तीनों नेता पुष्कर पहुंचे और यहां उन्होंने जगत पिता ब्रह्मा के मंदिर में पहुंचकर उनके दर्शन किए. उसके बाद पुष्कर के पवित्र सरोवर में पूजा अर्चना की. फिर यहां से यह तीनों नेता हवाई मार्ग से सरवाड़ के लिए रवाना हो गए.
बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा का रात्रि को अजमेर जिले में प्रवेश कर चुकी है. रात को केकड़ी में यात्रा का पड़ाव था. वहीं आज गुरूवार को यात्रा केकडी से सरवाड़ उसके बाद नसीराबाद होते हुए यात्रा, श्रीनगर, सिलोरा होकर किशनगढ़ पहुंचेगी. यहां से यात्रा देर शाम अजमेर पहुंचेगी. यहां केसरगंज में जनसभा का आयोजन है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राजस्थान बीजेपी की सह प्रभारी विजया रहाटकर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी गुरुवार को सुबह हेलीकॉप्टर से पुष्कर पहुंचे. हेलीपैड पर पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत समेत कई स्थानीय भाजपाई नेताओं ने उनका स्वागत किया. यहां से तीनों भाजपा नेता जगत पिता ब्रह्मा के मंदिर पहुंचे जहां ब्रह्मा मंदिर में तीनों ने दर्शन किए.
पढ़ेंBJP Parivartan Yatra Begins: दंतेवाड़ा से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा शुरू, अब नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे का दिया नारा, बघेल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
ब्रह्माजी के दर्शन के बाद तीनों नेता पुष्कर के पवित्र सरोवर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. इस दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पुष्कर प्राचीन तीर्थस्थली है. वही अद्वितीय भगवान जगत पिता ब्रह्मा का मंदिर यहां है. हर व्यक्ति की एक बार मन में आकांक्षा होती है कि जीवन में एक बार वह यहां आकर जगत पिता ब्रह्मा का दर्शन प्राप्त करें. मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं कि जगत पिता ब्रह्माजी के मैंने दर्शन किए और उनसे आशीर्वाद लिया है. फड़नवीस ने कहा कि जगत पिता ब्रह्मा का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तो है ही और मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में राजस्थान में बीजेपी को भी भगवान ब्रह्मा का आशीर्वाद मिलने वाला है.
पढ़ें Maratha Quota Violence: उप मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, महाराष्ट्र सरकार को पुलिस बल के प्रयोग पर खेद
सियासी सवालों से बचते दिखे फडणवीस :ब्रह्मा मंदिर के दर्शन के बाद जब फड़नन इस बाहर निकले तब मीडिया कर्मियों ने उनसे सियासत को लेकर भी सवाल किया लेकिन महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उतना ही बोले जितना उन्हें बोलना था. सियासी सवालों का उन्होंने जवाब नहीं दिया. पुष्कर तीर्थ दर्शन के बाद तीनों ही नेता हेलीपैड पहुंचे जहां से हेलीकॉप्टर के जरिए वह केकड़ी के लिए रवाना हो गए.
कांग्रेस के शासन ने सभी वर्ग त्रस्तःकेकड़ी पहुंचने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार ने आज भारत का सिर गर्व से उंचा किया है. भारत आज विकसित देशों की श्रेणी में आने लगा है. देवेन्द्र फडण्वीस ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के शासन में किसान, व्यापारी, युवा सहित प्रत्येक वर्ग त्रस्त है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मिशन 2030 की बात कर रहे है, जबकि प्रदेश में अपराध चरम पर है. राजस्थान में आए दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाऐं सामने आ रही हैं. गैंगवार हो रही है. राजस्थान पेपर लीक,अपराध, बलात्कार में नम्बर वन है. देवेन्द्र फडण्वीस ने कहा कि कांग्रेस सरकार से जनता ऊब चुकी है. अब आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी. भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा से सता परिवर्तन नहीं ब्लकि गरीब, किसान, व्यापारी, युवा हर व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन आए, इस संकल्पना के साथ यह यात्रा निकाली जा रही है.