गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस मुखबिर होने के संदेह में नक्सलियों ने 26 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मृतक की पहचान गढ़चिरौली के भामरागढ़ गांव के रहने वाले साईनाथ नरोती (26) के रूप में हुई है. गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय ने कहा कि पुलिस मुखबिर होने के शक में नक्सलियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक साईनाथ नरोती (उम्र 26 वर्ष) होली के अवसर पर भामरागढ़ गांव आया था. वह अपने गांव से दूर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था.
पढ़ें : Maharashtra News: H3N2 नया नहीं बल्कि पुराना वायरस, लोगों को घबराने की जरूरत नहीं- डॉक्टर्स
हाल के दिनों में गढ़चिरौली में नक्सलियों की गतिविधियों में काफी कमी आयी है. पुलिक के कड़े पहरे के कारण नक्सलियों को काफी इलाका खाली करना पड़ा है. इस इलाके में उनका भय और प्रभाव भी लगभग खत्म हो गया है. पुलिस इस हत्या को भय फैलाने के उद्देश्य से की गई वारदात मान रही है. इससे पहले फरवरी में, उग्रवाद प्रभावित छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में अज्ञात नक्सलियों ने एक हेड कांस्टेबल की हत्या कर दी थी. स्थानीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अज्ञात नक्सलियों ने एक हेड कांस्टेबल पिंडी राम वेट्टी की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी.