देहरादून:महाराष्ट्र के ठाणे में एक योग शिविर में बाबा रामदेव ने महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान किया है. वहीं, इस मामले में महाराष्ट्र महिला आयोग ने शिकायत भी दर्ज करवाई गए है. जिसके बाद आयोग इस बयान पर बाबा रामदेव को नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है. वहीं, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी बाबा रामदेव के इस बयान को आपत्तिजनक करार देते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की है.
बता दें कि महाराष्ट्र के ठाणे में आयोजित योग शिविर में बाबा रामदेव ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा था 'कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं अपने झोले में साड़ियां लेकर आई थीं. सुबह योग कार्यक्रम शुरू हो गया. इसके बाद दोपहर वाला शुरू हो गया. कोई बात नहीं, घर जाकर पहन लेना.' उन्होंने आगे कहा, 'आप साड़ी पहनकर भी अच्छी लगती हैं, सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं और मेरी तरह से कोई न भी पहनें तो भी अच्छी लगती हैं. पहले बच्चों को कौन कपड़े पहनाता था. आज बच्चों को कपड़ों की 5-5 लेयर पहना दी जाती हैं.'