ठाणे (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 35 वर्षीय एक महिला ने अपने पति की घरेलू विवाद के चलते कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी. निजामपुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार रात भिवंडी शहर के कल्हेर इलाके में दम्पति के घर पर हुई. महिला को सोमवार तड़के गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि महिला का पति एक मजदूर था और उसे शराब पीने की लत थी. दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर भी झगड़ा होता रहता था. रविवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद महिला ने कथित तौर पर अपने पति की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी.