एर्नाकुलम: केरल के कोच्चि (एर्नाकुलम जिले) में एक महिला की हत्या कर दी गयी. उसका शव प्लास्टिक के कवर में लपेटा हुआ पाया गया. मृतका की पहचान महाराष्ट्र की रहने वाली लक्ष्मी के रूप में हुई है. घटना में पति राम बहादुर की तलाश की जा रही है. 24 अक्टूबर की शाम एर्नाकुलम के गिरिनगर, कदवंतरा में एक घर से शव मिला था.
पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र का रहने वाला दंपति एक साल से किराए के मकान में रह रहा था. महिला का गला काटने के बाद शव को प्लास्टिक में लपेटा गया था. घर से दुर्गंध आने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. कदवंतरा पुलिस ने घटना में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर पति की तलाश तेज कर दी है. पुलिस को पति के हत्या में शामिल होने की आशंका है.