दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल के कोच्चि में महाराष्ट्र की महिला की हत्या, पति की तलाश तेज - पति की तलाश तेज

केरल के कोच्चि में महाराष्ट्र की एक महिला की हत्या कर दी गई. घटना के बाद से उसका पति फरार है. पुलिस मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है.

Maharashtra woman found murdered and wrapped in a plastic cover in Kerala's Kochi; The search for the husband is intense
केरल के कोच्चि में महाराष्ट्र की महिला की हत्या, पति की तलाश तेजEtv Bharat

By

Published : Oct 25, 2022, 12:03 PM IST

एर्नाकुलम: केरल के कोच्चि (एर्नाकुलम जिले) में एक महिला की हत्या कर दी गयी. उसका शव प्लास्टिक के कवर में लपेटा हुआ पाया गया. मृतका की पहचान महाराष्ट्र की रहने वाली लक्ष्मी के रूप में हुई है. घटना में पति राम बहादुर की तलाश की जा रही है. 24 अक्टूबर की शाम एर्नाकुलम के गिरिनगर, कदवंतरा में एक घर से शव मिला था.

पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र का रहने वाला दंपति एक साल से किराए के मकान में रह रहा था. महिला का गला काटने के बाद शव को प्लास्टिक में लपेटा गया था. घर से दुर्गंध आने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. कदवंतरा पुलिस ने घटना में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर पति की तलाश तेज कर दी है. पुलिस को पति के हत्या में शामिल होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें- नाबालिग बच्ची को आइटम कहना पड़ा भारी, कोर्ट ने सिखाया ये सबक

घटना के बाद से वह फरार चल रहा है. पुलिस ने महिला का शव कपड़े से बंधा हुआ पाया. शव कई दिन पुराना और क्षत विक्षत अवस्था में था. घर के मालिक ने बताया कि दोनों के बीच अक्सर मारपीट होती रहती थी. मकान किराए पर लेने के दौरान दंपति ने कोई पहचान पत्र या कोई अन्य दस्तावेज नहीं दिया. पुलिस ने कहा कि किराए के दस्तावेज के लिए उनके द्वारा मालिक को दिया गया पता भी गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details