नई दिल्ली :त्रिपुरा हिंसा को लेकर महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा और पत्थरबाजी की घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए विश्व हिन्दू परिषद ने इसे इस्लामिक जिहादियों और उनके समर्थक विचारधाराओं का षड्यंत्र करार दिया है.
सोमवार को ईटीवी भारत से बातचीत में विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि विहिप और बजरंग दल के द्वारा बंग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के विरोध में देशभर में 3000 से ज्यदा स्थानों पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन पहले ही हो चुके थे. चूकिं त्रिपुरा का 800 किलोमीटर से ज्यादा की सीमा बंग्लादेश और म्यांमार के बॉर्डर के साथ लगती है इसलिए त्रिपुरा में भी 50 जगहों पर प्रदर्शन हुए जो बिल्कुल शांतिपूर्ण रहे थे.
उन्होंने कहा, लेकिन 51वीं जगह पर जब प्रदर्शन चल रहा था, तब समुदाय विशेष के लोगों ने भीड़ पर पत्थरों और तलवार से हमला किया और अपने ही समुदाय के कुछ लोगों की दुकानों में आगजनी कर दी. इसमें विहिप या बजरंग दल के कार्यकर्ता कहीं शामिल नहीं थे, बल्कि आगजनी से प्रभावित दुकानों में आग बुझाने का भी प्रयास कर रहे थे, जिसके दौरान उनका एक कार्यकर्ता घायल भी हुआ.
उन्होंने कहा कि विहिप की तरफ से हमले के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दी गई और उसके बाद विहिप और बजरंग दल का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल त्रिपुरा में DGP, मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिल कर उन्हें दोषियों पर कारवाई करने का ज्ञापन भी दिया.
दरसल, 26 अक्टूबर को त्रिपुरा में विहिप और बजरंग दल के प्रदर्शन मार्च के बाद सोशल मीडिया और कुछ न्यूज पोर्टल द्वारा खबर चलाई गई थी कि वहां मस्जिदों और मदरसों पर हमले किए गए और दुकानों में आगजनी हुई है.