मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Shiv Sena president Uddhav Thackeray) ने अगले सप्ताह होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर फैसला लेने के लिए सोमवार को पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई है. सिंधुदुर्ग से शिवसेना सांसद विनायक राउत (Vinayak Raut) ने रविवार को बताया कि बैठक दोपहर 12 बजे होगी. उन्होंने कहा, 'बैठक का एजेंडा 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर पार्टी के रुख पर चर्चा करना है.'
शिवसेना के कुछ सांसदों ने पहले पार्टी नेतृत्व से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) का समर्थन करने को कहा था. पूर्व में शिवसेना ने राजग के साथ नाता तोड़ लिया था और प्रतिभा पाटिल और प्रणब मुखर्जी (दोनों कांग्रेस नेताओं) की उम्मीदवारी का समर्थन किया था.