दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: उद्धव ने राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए आज पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई - महाराष्ट्र पॉलिटिक्स न्यूज

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Shiv Sena president Uddhav Thackeray) ने पार्टी सांसदों की बैठक आज बुलाई है.

Shiv Sena president Uddhav Thackeray
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे

By

Published : Jul 11, 2022, 6:22 AM IST

Updated : Jul 11, 2022, 10:49 AM IST

मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Shiv Sena president Uddhav Thackeray) ने अगले सप्ताह होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर फैसला लेने के लिए सोमवार को पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई है. सिंधुदुर्ग से शिवसेना सांसद विनायक राउत (Vinayak Raut) ने रविवार को बताया कि बैठक दोपहर 12 बजे होगी. उन्होंने कहा, 'बैठक का एजेंडा 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर पार्टी के रुख पर चर्चा करना है.'

शिवसेना के कुछ सांसदों ने पहले पार्टी नेतृत्व से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) का समर्थन करने को कहा था. पूर्व में शिवसेना ने राजग के साथ नाता तोड़ लिया था और प्रतिभा पाटिल और प्रणब मुखर्जी (दोनों कांग्रेस नेताओं) की उम्मीदवारी का समर्थन किया था.

शिवसेना ने 2019 में राजग छोड़ दिया और पार्टी ने पुराने सहयोगी भाजपा को छोड़कर महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाई. पिछले हफ्ते शिवसेना सांसद राहुल शेवाले और राजेंद्र गावित ने ठाकरे को पत्र लिखकर पार्टी से मुर्मू को समर्थन देने की मांग की थी.

ये भी पढ़ें - जब 24 घंटे में SC जा सकता है तो 48 घंटे में जवाब क्यों नहीं दे सकता शिंदे कैंप : डिप्टी स्पीकर

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 11, 2022, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details