दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Traffic policeman dragged: मुंबई में कार की बोनट पर फंसे ट्रैफिक पुलिसकर्मी को 20 किलोमीटर तक घसीटा, आरोपी गिरफ्तार

मुंबई में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार से घसीटने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Maharashtra Traffic policeman stuck on car bonnet dragged for 20 kms
महाराष्ट्र में कार की बोनट पर फंसे ट्रैफिक पुलिसकर्मी को 20 किलोमीटर तक घसीटा

By

Published : Apr 16, 2023, 11:15 AM IST

Updated : Apr 16, 2023, 1:00 PM IST

वायरल वीडियो

ठाणे: महाराष्ट्र के नवी मुंबई शहर में यातायात पुलिस कर्मी ने एक कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने उसे कथित तौर पर टक्कर मार दी, जिससे कर्मी कार के बोनट पर फंस गया और करीब 20 किलोमीटर तक घसीटता चला गया. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चालक ने कथित रूप से मादक पदार्थ का सेवन किया था.

अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना शनिवार दोपहर डेढ़ बजे वाशी इलाके में हुई, जब 37 वर्षीय पुलिस नाइक सिद्देश्वर माली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा बंदोबस्त ड्यूटी पर थे. पुलिस ने बताया कि चालक की पहचान 22 वर्षीय आदित्य बेम्बडे के तौर पर हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि बेम्बडे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत हत्या की कोशिश समेत अन्य संबंधित धाराओं और स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

वाशी थाने के एक अधिकारी के अनुसार, माली कोपरखैरणे-वाशी मार्ग पर ड्यूटी पर थे, जब उन्होंने और एक अन्य यातायात पुलिस कर्मी ने इस शक में कार को रोकने की कोशिश की कि उसके चालक ने मादक पदार्थ का सेवन किया हुआ है. प्राथमिकी में कहा गया है कि दो यातायात पुलिस कर्मियों ने कार के चालक की जांच करने की कोशिश की, लेकिन उसने माली पर कथित रूप से कार चढ़ाने का प्रयास किया, जिससे वह गाड़ी के बोनट पर फंस गए.

ये भी पढ़ें- Maharashtra Crime News : महिला और उसके दो बच्चों की हत्या कर शव जलाए, एक गिरफ्तार

प्राथमिकी के मुताबिक, माली बोनट पर खतरनाक तरीके से फंस गए और उन्होंने अपने हाथों से गाड़ी को पकड़ लिया. इसमें कहा गया है कि आरोपी गाड़ी को रोकने के बजाय उसे मौके से 20 किलोमीटर दूर गव्हन फाटा तक ले गया. अधिकारी ने बताया कि उसने तेजी से कार चलाई और बाद में यातायात कर्मी वाहन से गिर गया. पुलिस के अनुसार, बाद में कुछ अन्य पुलिस कर्मियों ने कार चालक का पीछा किया और उसे पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक, चालक की मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि उसने मादक पदार्थ का सेवन कर रखा था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 16, 2023, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details