धुले: महाराष्ट्र के धुले में अवैध रूप से बने टीपू सुल्तान के स्मारक पर बुलडोजर चला है. बता दें, शुक्रवार को इसको तोड़ा गया. उसके बाद पुलिस अधीक्षक संजय बरकुंड ने अफवाहों पर विश्वास न करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है. कलेक्टर जलज शर्मा ने भी शांति की अपील की है. उन्होंने यह भी बताया कि शहर में आइंसी फूटी रोड और वडजई रोड चौराहे पर बने स्मारक को ठेकेदार ने शुक्रवार की सुबह खुद ही हटा दिया था.
उन्होंने यह भी कहा कि इस विवाद को सुलझाने में विधायक फारूक शाह की भूमिका अहम है. मेयर प्रतिभा चौधरी ने स्मारक को हटाने का आदेश दिया था, जबकि भाजपा नगरसेवक सुनील बैसाने और प्रदीप पानीपाटिल ने धरना दिया था. स्मारक नहीं हटाने पर उग्र विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई. इससे धुले शहर व जिले का माहौल खराब हो गया.
हालात को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर बैठकों का दौर चला. वहीं, पुलिस अधीक्षक संजय बरकुंड के अनुसार टीपू सुल्तान का स्मारक बनाने वाले ठेकेदार ने स्वयं ही इसे हदा दिया है. टीपू सुल्तान के स्मारक के निर्माण को नियमानुसार अनुमति नहीं दी गई थी. मोगलाई में टीपू सुल्तान स्मारक और मंदिर की मूर्ति की रैली को लेकर हुए विवाद के मद्देनजर पुलिस ने शुक्रवार सुबह कलेक्ट्रेट में मुस्लिम समुदाय की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में शांति की अपील की गई.