दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: टीपू सुल्तान के अवैध स्मारक पर चला बुलडोजर, शांति बनाए रखने की अपील

महाराष्ट्र के धुले में टीपू सुल्तान के अवैध स्मारक को हटा दिया गया. इस बीच दो समुदायों के बीच विवाद को भी सुलझा लिया गया है. इस बीच पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Etv BharatMH Tipu Sultan Memorial Removed in Dhule Resolve disputes through Dialogue
Etv महाराष्ट्र: धुले में हटाया गया टीपू सुल्तान का अवैध स्मारक, पुलिस की लोगों से शांति बनाए रखने की अपीलBharat

By

Published : Jun 10, 2023, 12:06 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 12:51 PM IST

धुले: महाराष्ट्र के धुले में अवैध रूप से बने टीपू सुल्तान के स्मारक पर बुलडोजर चला है. बता दें, शुक्रवार को इसको तोड़ा गया. उसके बाद पुलिस अधीक्षक संजय बरकुंड ने अफवाहों पर विश्वास न करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है. कलेक्टर जलज शर्मा ने भी शांति की अपील की है. उन्होंने यह भी बताया कि शहर में आइंसी फूटी रोड और वडजई रोड चौराहे पर बने स्मारक को ठेकेदार ने शुक्रवार की सुबह खुद ही हटा दिया था.

उन्होंने यह भी कहा कि इस विवाद को सुलझाने में विधायक फारूक शाह की भूमिका अहम है. मेयर प्रतिभा चौधरी ने स्मारक को हटाने का आदेश दिया था, जबकि भाजपा नगरसेवक सुनील बैसाने और प्रदीप पानीपाटिल ने धरना दिया था. स्मारक नहीं हटाने पर उग्र विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई. इससे धुले शहर व जिले का माहौल खराब हो गया.

हालात को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर बैठकों का दौर चला. वहीं, पुलिस अधीक्षक संजय बरकुंड के अनुसार टीपू सुल्तान का स्मारक बनाने वाले ठेकेदार ने स्वयं ही इसे हदा दिया है. टीपू सुल्तान के स्मारक के निर्माण को नियमानुसार अनुमति नहीं दी गई थी. मोगलाई में टीपू सुल्तान स्मारक और मंदिर की मूर्ति की रैली को लेकर हुए विवाद के मद्देनजर पुलिस ने शुक्रवार सुबह कलेक्ट्रेट में मुस्लिम समुदाय की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में शांति की अपील की गई.

मोगलाई में राम मंदिर में मूर्ति खंडित होने के विरोध में बीजेपी समेत हिंदुत्ववादी दलों और संगठनों ने 10 जून को मार्च निकालने का आह्वान किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर में कर्फ्यू का आदेश होने के कारण जुलूस नहीं बल्कि मूर्ति रैली निकालने की अनुमति दी गयी है. उन्होंने अपील की कि मूर्ति की शोभायात्रा शांतिपूर्ण ढंग से निकाली जाए.

ये भी पढ़ें- औरंगजेब व टीपू सुल्तान के पोस्टर को लेकर हिंसा पर पवार ने कहा- यह महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं

नांदेड़ जिले में अक्षय भालेराव हत्याकांड के विरोध में अंबेडकरवादी दल और संगठन की ओर से 12 मार्च को रैली निकालने की खबर है. पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि नांदेड़ जिले की घटना का धुले जिले से कोई संबंध नहीं है. सकरी तालुका में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है और वे पुलिस हिरासत में हैं. पुलिस अधीक्षक संजय बरकुंड ने भी अपील की कि इन घटनाओं को मार्च से न जोड़ें और शांति बनाए रखें. धुले शहर सहित जिले में विभिन्न घटनाओं को लेकर तनाव है. जिला पदाधिकारी तृप्ति धोड़मिसे ने कानून व्यवस्था की समस्या को दूर करने के लिए धुले नगर निगम सीमा में 12 जून तक प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा जारी की है.

Last Updated : Jun 10, 2023, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details