बारामती:कहते हैं कामयाबी की मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में उड़ान होती है. कुछ ऐसी ही कहानी है महाराष्ट्र के अल्ताफ शेख की जिन्होंने UPSC की परीक्षा पास की है और आईपीएस बने हैं.
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को सिविल सेवा परीक्षा 2020 (CIVIL SERVICES EXAMINATION 2020) का अंतिम परिणाम घोषित किया. परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं हैं. शुभम कुमार ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया. वहीं जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.
परीक्षा पास करने वालों में महाराष्ट्र के बारामती के अल्ताफ शेख भी हैं. एक मामूली घर में जन्मे अल्ताफ शेख (Altaf Sheikh) का सफर काफी संघर्षमय रहा है. घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, पिता स्कूलों में चाय-पकौड़े बेचकर परिवार चलाते थे.
फूड टेक्नोलॉजी में बीए