दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के हरिहरेश्वर तट पर मिली संदिग्ध नाव, भारी मात्रा में हथियार बरामद - हरिहरेश्वर पर मिली संदिग्ध नाव

महाराष्ट्र के हरिहरेश्वर तट पर (समुद्र में) संदिग्ध नाव मिली है. उसमें हथियार बरामद किये गए हैं. विस्फोटक के भी मिलने की खबर है. प्रशासन ने पूरे जिले को अलर्ट कर दिया है. यह जगह मुंबई से 200 किमी और पुणे से करीब 170 किमी दूर है.

Suspicious boat found in maharashtra
Suspicious boat found in maharashtra

By

Published : Aug 18, 2022, 2:22 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 4:30 PM IST

रायगढ़ :महाराष्ट्र के हरिहरेश्वर तट पर (समुद्र में) संदिग्ध नाव के मिलने की खबर के बाद हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. उस नाव पर एके 47, कारतूस और विस्फोट रखा हुआ था. जानकारी के मुताबिक, मुंबई से सटे रायगढ़ में एक संदिग्ध नाव बरामद की गई है. किसी मछुआरे ने मुंबई पुलिस को इसकी खबर दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. वहीं, नाव में हथियार मिलने के बाद इलाके भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, नाव में कोई भी शख्स मौजूद नहीं था. इसमें केवल हथियार थे.

वहीं, ताजा अपडेट के मुताबिक, ATS इस पूरे मामले की जांच कर सकती है. नाव कहां से आई और कौन लोग इसमें शामिल हो सकते हैं सभी कड़ियों पर जांच एटीएस की टीम कर सकती है. रायगढ़ के एसपी अशोक धुधे ने हरिहरेश्वर तट पर नाव में AK 47 मिलने की पुष्टि की है. हालांकि, उन्होंने अभी तक और कोई जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि अभी जांच जारी है. हालांकि, सूत्रों ने बताया है कि नाव ऑस्ट्रेलियन है. इस पर कुछ लोग सवार थे. हालांकि, इन लोगों ने कोस्ट गार्ड को हरिहरेश्वर तट पर आने की भी सूचना नहीं दी.

महाराष्ट्र के हरिहरेश्वर तट पर मिली संदिग्ध नाव

इस मामले में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जांच के आदेश देने के साथ तत्काल विशेष टीम गठित करने का निर्देश दिया है. महाराष्ट्र उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नाव एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की है. समुद्र में नाव का इंजन फटा था और नाव डूबते डूबते बचा है. नाव से लोगों को निकाला गया है. यह अब हरिहरेश्वर समुद्र तट पर पहुंच गया है. आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि नाव से तीन एके-47 राइफले मिलीं हैं. आधी टूटी हालत में नाव उच्च ज्वार के कारण कोकण तट की ओर आ गई. केंद्रीय एजेंसियों को सूचित किया गया है. ATS भी इस पर काम कर रही है. जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बल तैनात किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक सावधानियां बरती गई हैं. किसी आतंकी एंगल की पुष्टि नहीं हुई है. सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है.

नाव से भारी मात्रा में हथियार बरामद

वहीं, श्रीवर्धन (रायगढ़) विधायक अदिति तटकरे ने कहा कि स्थानीय पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने कहा, "मैंने सीएम और डिप्टी सीएम से एटीएस या राज्य एजेंसी की तत्काल टीम नियुक्त करने की मांग की है. अधिकारियों ने कहा कि महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Last Updated : Aug 18, 2022, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details