नवी मुंबई (महाराष्ट्र): नवी मुंबई के रबाले पुलिस स्टेशन में सोमवार को पुलिस सब-इंस्पेक्टर अनिकेत गुलाबराव शिंदे (उम्र 29) के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है. नासिक में इस सब-इंस्पेक्टर ने अपनी साथी महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर से रेप किया है. 30 वर्षीय पीड़िता ने कल रबाले थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी.
शिकायत में कहा गया है कि आरोपी अनिकेत शिंदे ने पीड़िता के साथ सितंबर 2019 से सितंबर 2022 के बीच कई बार दुष्कर्म किया. आरोपी ने 2019 से सितंबर 2022 के बीच नासिक में पुलिस प्रशिक्षण के दौरान पीड़िता के साथ प्रेम संबंधों का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में उसे बदनाम करने की धमकी दी.