मुंबई:एसआरए फ्लैट्स घोटाला मामले में शिवसेना नेता और मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर को तलब किया गया है. दादर पुलिस ने किशोरी पेडनेकर को 31 अक्टूबर को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए तलब किया है. समन किए जाने के बाद वह 29 अक्टूबर को पुलिस के सामने पेश होने में विफल रही.
बता दें कि पुलिस ने शिवसेना (ठाकरे गुट) की नेता किशोरी पेडनेकर से 28 अक्टूबर को कुछ देर के लिए पूछताछ की थी. इसकी जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस ने कहा कि किशोरी पेडनेकर को कल यानी शनिवार को फिर बुलाया है. लेकिन वह शनिवार को पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुई. बताया जाता है कि अभी तक उनका नाम एफआईआर में दर्ज नहीं किया है.