दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में सड़क दुर्घटना में माता पिता को खोने वाले भाई बहन को 64 लाख का मुआवजा - Siblings get 64 lakh compensation maharshtra

महाराष्ट्र में एक सड़क दुर्घटना में अपने माता पिता को खोने वाले भाई बहन को एक अदालत ने 64 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है. दावेदारों ने इससे पहले 80 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की थी.

Siblings get 64 lakh compensation maharshtra
भाई बहन 64 लाख मुआवजा महाराष्ट्र

By

Published : Aug 20, 2022, 4:13 PM IST

ठाणे: महाराष्ट्र के पालघर जिले की एक लोक अदालत ने आठ साल पहले 2014 में एक सड़क दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाले भाई-बहन को 64 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है. भाई-बहन में लड़का तब 14 वर्ष का था और उसकी बहन तब 18 साल की थी.

लोक अदालत में जिला न्यायाधीश के समक्ष दावेदारों और बीमा कंपनी ने पिछले शनिवार को समझौता किया. भाई-बहन - मयूरी दिलीप देशमुख और उसके भाई विवेक ने मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण (एमएसीटी) के समक्ष अपनी याचिका में कहा था कि उनके माता-पिता सहित परिवार के सदस्य आठ मई, 2014 को एक कार से जा रहे थे, तभी जिले के मोखदा के पवार पाड़ा में एक अन्य वाहन ने कार को टक्कर मार दी थी.

यह भी पढ़ें-कर्नाटक में गलती से गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को पांच लाख रुपये का मुआवजा

याचिका में कहा गया था, 'दूसरा वाहन विपरीत दिशा से आ रहा था. टक्कर के कारण एक निजी कंपनी में वरिष्ठ अधिकारी दिलीप देशमुख (43) और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हादसे में मयूरी भी घायल हुई थी, जो बाद में ठीक हो गई.' दावेदारों ने 80,00,000 रुपये के मुआवजे की मांग की थी. दावा याचिका के लंबित रहने के दौरान, उनके दादा-दादी 62 वर्षीय यादवराव बलवंत देशमुख और 60 वर्षीय मथुराबाई यादवराव देशमुख की कोविड-19 के कारण मृत्यु हो गई थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details