दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 40,414 नए मामले सामने आए

कोरोना से संक्रमितों की लगातार बढ़ रही संख्या के बीच रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 40,414 नए मामले सामने आए. इस तरह यहां अब संक्रमितों की कुल संख्या 27,13,875 हो गई है.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : Mar 28, 2021, 10:38 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 40,414 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 27,13,875 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

राज्य में 25 मार्च को ही मामलों की संख्या 26 लाख पहुंची थी. विभाग ने बताया कि कोविड-19 के कारण 108 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 54,181 पर पहुंच गई है.

पढ़ें :कोरोना के टीके की आपूर्ति में देरी, जानें वजह

मुंबई में रविवार को एक दिन में सबसे अधिक 6,933 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 3,98,724 हो गई है. विभाग ने बताया कि मुंबई में इस महामारी से आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,653 हो गई है.

महाराष्ट्र में दिन के दौरान 17,874 और लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 23,32,453 हो गई है. विभाग ने बताया कि राज्य में अभी 3,25,901 मरीजों का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details