मुंबई में भारी बारिश के चलते कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. रेल की पटरियों पर पानी भरने के चलते एहतियातन मध्य रेलवे ने दादर-कुर्ला के बीच लोकल ट्रेन सर्विस को रोक दिया है.
महाराष्ट्र में आफत की बारिश, दादर-कुर्ला के बीच लोकल ट्रेनें ठप
13:05 June 12
12:28 June 12
मुंबई में भारी बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर अधिकारी अलर्ट
मुंबई में शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई, लेकिन इस दौरान शहर में बड़े पैमाने पर जलजमाव की कोई सूचना नहीं है और स्थानीय ट्रेनों के साथ बसें भी अपने तय समय पर चल रही हैं. अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी.
मुंबई को शुक्रवार सुबह बारिश से थोड़ी राहत मिली. इससे पहले दो दिन भारी बारिश के कारण शहर में जनजीवन ठप रहा था. कुछ समय के लिए बारिश थमने के बाद दिन भर लगातार बारिश होती रही. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में मुंबई में औसतन 79.66 मिमी बारिश दर्ज की गयी, जबकि पश्चिमी और पूर्वी उपनगरों में क्रमश: 92.68 मिमी और 89.30 मिमी बारिश दर्ज की गयी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 24 घंटे के दौरान 65 से 115 मिमी बारिश को 'भारी बारिश', 115 से 204 मिमी को 'बहुत भारी बारिश' और 204 मिमी से अधिक बारिश को 'अत्यधिक भारी बारिश' की श्रेणी में माना जाता है.
आईएमडी ने मुंबई में शनिवार को 'ऑरेंज अलर्ट' और रविवार के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है. मौसम विभाग ने इससे पहले मुंबई और ठाणे जिलों में कुछ जगहों पर 'भारी से अत्यंत अधिक बारिश' होने का पूर्वानुमान जताया था.
आईएमडी की चेतावनी के बाद बीएमसी ने भी अगले दो दिनों में 'अत्यंत अधिक बारिश’'के पूर्वानुमान के मद्देनजर संबंधित एजेंसियों को 'हाई अलर्ट' जारी किया है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बेस्ट और अडाणी समेत अन्य एजेंसियों जैसी बिजली वितरण कंपनियों के साथ निकाय द्वारा संचालित सभी नियंत्रण कक्षों को 'हाई अलर्ट' जारी कर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा नौसेना एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) को जरूरत पड़ने पर तैयार रहने को कहा गया है.
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को बारिश के बावजूद बेस्ट की बसें और मध्य रेलवे एवं पश्चिम रेलवे की उपनगरीय ट्रेन सेवाएं अपने तय समय से चलीं और किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह भी शहर एवं उपनगरों के अधिकतर हिस्सों में बारिश थमी रही और निचले इलाकों में कहीं भी बड़े पैमाने पर जलजमाव की सूचना नहीं मिली. शहर की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी सामान्य रही.
बीएमसी के अनुसार, शनिवार को दिन में एक बजकर 32 मिनट पर समुद्र में 4.34 मीटर ऊंची लहरें और शाम में सात बजकर 27 मिनट पर 1.89 मीटर ऊंची लहनें की संभावना है.
10:06 June 12
आज मुंबई के समुद्र में 1:32 बजे 4.34 मीटर की हाई टाइड रहा. मौसम विभाग ने बताया कि कल रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक कुलाबा इलाके में 79.66 mm की बारिश हुई है, जब की मुंबई पश्चिम उपनगर में 92.38 mm बारिश हुई है और पूर्व उपनगर में 89.30 mm की बारिश हुई है.
10:05 June 12
वहीं, आईएमडी के अनुसार, 13-14 जून को दो दिनों की अवधि के दौरान मुंबई शहर और उपनगरों के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में बीएमसी (BMC) के आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से समुद्र तटों से दूर रहने की चेतावनी दी है.
09:58 June 12
मुंबई और आस-पास के इलाकों में मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने महाराष्ट्र के रत्नागिरि और रायगढ़ जिलों में 13 जून के लिए भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया है. आईएमडी ने कहा कि मुंबई और पड़ोसी ठाणे के कुछ स्थानों में शनिवार को भी भारी बारिश हो सकती है.
09:58 June 12
भारी बारिश के अलर्ट के बीच स्थानीय प्रशासन ने एनडीआरएफ के 15 दलों को विभिन्न हिस्सों में तैनात कर दिया है. एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि रत्नागिरी में चार दलों को व मुंबई, पालघर, रायगढ़, सिंधुदुर्ग में 2-2 दलों को और ठाणे-कुर्ला में एक-एक दलों को तैनात किया गया है.
08:59 June 12
बारिश से मुंबई के सायन इलाके में जलभराव हुआ. मुंबई में अभी भी बारिश हो रही है.
07:29 June 12
मुंबई में लगातार हो रही बारिश से अंधेरी सबवे में जलभराव हो गया.
06:55 June 12
महाराष्ट्र बारिश लाइव अपडेट
मुबंई :महाराष्ट्र के 36 में से 21 जिलों में एक से 10 जून के बीच 60 प्रतिशत अधिक वर्षा (60 percent more rainfall between June 1 and 10) हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
एक से 10 जून के बीच इन जिलों में 'काफी अधिक' बारिश हुई, जो इस अवधि के औसत से साठ प्रतिशत अधिक है. मुंबई के अलावा तटीय जिले ठाणे, रायगढ़ और पालगढ़ भारी बारिश वाले जिलों में शामिल हैं. रत्नागिरि, बुलढ़ाना, नागपुर और भंडारा में 'अधिक' वर्षा हुई, वहीं आठ जिलों में सामान्य वर्षा (Normal rainfall in eight districts) हुई.
मध्य महाराष्ट्र के अकोला और लातूर केवल दो जिले ऐसे हैं, जहां कम वर्षा हुई. आईएमडी पुणे के वरिष्ठ वैज्ञानिक के एस होसालिकर ने कहा कि इनमें से अधिकतर मॉनसून पूर्व वर्षा थी, लेकिन इनकी तीव्रता अधिक थी और इस दौरान गरज के साथ बौछारें पड़ी और बिजली चमकी.
मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग केन्द्र ने शनिवार को कुछ स्थानों पर 'तेज से काफी तेज' और कोंकण तथा गोवा के दूर दराज के इलाकों में 'बेहद भारी' बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.