मुंबई:महाराष्ट्र मेंसियासी संकट खत्म होने के बाद अब सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. इस बीच बयानबाजी का दौर जारी है. शिवसेना नेता एवं सांसद संजय राउत ने कहा, 'मुझे भी गुवाहाटी के लिए एक प्रस्ताव मिला था लेकिन, मैं बालासाहेब ठाकरे का अनुसरण करता हूं और इसलिए वहां नहीं गया. जब सच्चाई आपके पक्ष में है, तो डर क्यों है?'
उन्होंने आगे कहा, 'एक जिम्मेदार नागरिक और सांसद के तौर पर अगर कोई जांच एजेंसी (ईडी) मुझे समन करती है तो पेश होना मेरा कर्तव्य है. समस्या है समय को लेकर. इस समय महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट है. उन्हें इस पर शक है. उनके अधिकारियों ने मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया. उनसे कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मैं फिर आ सकता हूं.'