दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में नेता विपक्ष पद पर दावा ठोकेगी कांग्रेस, दिल्ली में चल रहा मंथन - Rahul Gandhi

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में अजित पवार की बगावत के बाद अब कांग्रेस पार्टी नेता विपक्ष के पद पर दावा करेगी. इसको लेकर दिल्ली में कांग्रेस नेताओं का मंथन चल रहा है. बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी समेत महाराष्ट्र कांग्रेस के शीर्ष नेता शामिल हैं.

Maharashtra Politics
Maharashtra Politics

By

Published : Jul 11, 2023, 11:57 AM IST

Updated : Jul 11, 2023, 12:04 PM IST

मुंबई:महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घटना क्रम के बीच कांग्रेस नेता विपक्ष पद पर दावा करेगी. इसके लिए महाराष्ट्र कांग्रेस के शीर्ष नेता दिल्ली पहुंचे हैं और दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ मंथन कर रहे हैं. दरअसल, एनसीपी के विभाजन के बाद कांग्रेस पार्टी में भी तेजी से राजनीतिक घटनाक्रम बदल रहा है. मानसून सत्र से पहले 14 जुलाई को राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठक होने वाली थी लेकिन वह बैठक आज हो रही है.

नेता प्रतिपक्ष पर मुहर:ऐसी संभावना है कि कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र विधानमंडल में विपक्ष के नेता पद पर दावा करेगी क्योंकि विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या शिवसेना और एनसीपी से ज्यादा है. इसलिए, ऐसा लगता है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने यह तय कर लिया है कि विपक्ष का नेता कांग्रेस से होना चाहिए. दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लगेगी. फिलहाल, विजय वडेट्टीवार के नाम पर चर्चा चल रही है. विपक्ष के नेता के रूप में विजय वडेट्टीवार की नियुक्ति से कांग्रेस में आंतरिक गुटबाजी को रोकने में मदद मिलेगी.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी समेत केंद्रीय कांग्रेस नेता इस बैठक में शामिल मौजूद हैं. बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण, नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार, बालासाहेब थोराट, यशोमति ठाकुर, सतीश पाटिल, सुनील केदार समेत कुछ अन्य नेता मौजूद हैं.

दरअसल, महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने मीडिया से बार-बार कहा है कि एनसीपी के विभाजन के बाद कांग्रेस पार्टी में कोई टूट नहीं होगी लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के पदभार संभालने के बाद कांग्रेस पार्टी दो गुटों में बंट गई है. नाना पटोले को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने के लिए एक गुट कई महीनों से सक्रिय था. हालांकि, पिछले दो महीने से देखा जा रहा था कि कांग्रेस में माहौल शांत नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें-

पार्टी में अंदरूनी गुटबाजी:माना जा रहा है कि आज की बैठक में महाविकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा होगी. राज्य में संगठनात्मक बदलाव के भी संकेत मिल रहे हैं. माना जा रहा है कि इसमें महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद के नए नाम को लेकर भी चर्चा होगी. आगामी नगर निगम, लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी में आंतरिक गुटबाजी पार्टी के लिए सिरदर्द बन सकती है, तो क्या आज की बैठक में कांग्रेस पार्टी के नेताओं को रोकना संभव है? यह देखना महत्वपूर्ण होगा..

Last Updated : Jul 11, 2023, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details