मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल होने के एक दिन बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राज्य के मंत्री छगन भुजबल सोमवार को विभागों के आवंटन पर चर्चा करने के लिए उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मिलने पहुंचे. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र सरकार में रविवार को उपमुख्यमंत्री पद की, जबकि पार्टी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी. इसे राकांपा के संस्थापक शरद पवार के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. शरद पवार ने 24 वर्ष पहले राकांपा की स्थापना की थी.
अजित पवार के एक करीबी सूत्र ने कहा, ‘‘ अजित पवार, छगन भुजबल और राकांपा के कुछ अन्य नेता ‘मेघदूत’ बंगला (फडणवीस के आधिकारिक आवास) पर पहुंचे. वे विभागों के आवंटन पर चर्चा करेंगे.’’