दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra Politics: सीएम बदलने की बात पर भाजपा से नाराज चल रहे एकनाथ शिंदे, पार्टी कर रही मनाने की भरसक कोशिश - उपमुख्यमंत्री फडणवीस

महाराष्ट्र की राजनीति में इन गर्मागर्मी चल रही है. बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी आने वाले चुनावों में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलना चाहती है और इसे लेकर एकनाथ शिंदे नाराज दिखाई दे रहे हैं. अब पार्टी उन्हें ममाने का हर संभव प्रयास कर रही है.

Chief Minister Eknath Shinde
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

By

Published : Apr 28, 2023, 10:00 PM IST

नागपुर: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी आने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने की तैयारी कर रही है, जिससे मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भाजपा के नेतृत्व से खफा नजर आ रहे हैं. अब उनको मनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि डिनर डिप्लोमेसी के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच अनौपचारिक चर्चा होगी.

हालांकि, अमित शाह के नागपुर दौरे के रद्द होने की वजह से तय की गई अनौपचारिक मुलाकात भी रद्द हो गई. बताया जा रहा है कि सत्ता संघर्ष की पृष्ठभूमि में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री फडणवीस के बीच कोई चर्चा नहीं हुई. इस पृष्ठभूमि में संभावना जताई जा रही थी कि सरसंघचालक मोहन भागवत से सत्ता संघर्ष पर चर्चा होगी.

हालांकि गुरुवार को राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सीधे मुंबई के लिए रवाना हो गए, ऐसे में सत्ता पक्ष और सरसंघ नेताओं के बीच कोई चर्चा नहीं हुई. राज्य के सत्ता संघर्ष में चल रही पर्दे के पीछे की मजबूत गतिविधियों के कारण मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की नाराजगी नाटकीय थी. मुख्यमंत्री राज्य में परिवर्तन की बयार चला रहे हैं.

पढ़ें:Maharashtra politics : 2024 के चुनाव से पहले MVA गठबंधन को लेकर पवार का बड़ा बयान, कहा-अभी से कैसे बता सकता हूं

इसलिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, इसकी चर्चा भी जोर पकड़ रही है. वहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले में एनसीपी नेता अजित पवार की एंट्री से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनकी पार्टी शिवसेना में खासी बेचैनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details