नागपुर: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी आने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने की तैयारी कर रही है, जिससे मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भाजपा के नेतृत्व से खफा नजर आ रहे हैं. अब उनको मनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि डिनर डिप्लोमेसी के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच अनौपचारिक चर्चा होगी.
हालांकि, अमित शाह के नागपुर दौरे के रद्द होने की वजह से तय की गई अनौपचारिक मुलाकात भी रद्द हो गई. बताया जा रहा है कि सत्ता संघर्ष की पृष्ठभूमि में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री फडणवीस के बीच कोई चर्चा नहीं हुई. इस पृष्ठभूमि में संभावना जताई जा रही थी कि सरसंघचालक मोहन भागवत से सत्ता संघर्ष पर चर्चा होगी.