नई दिल्ली:राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के लिए एक और झटका है. नागालैंड में सभी 7 एनसीपी विधायकों ने पार्टी के अजीत पवार गुट को समर्थन पत्र भेजा है. एनसीपी नागालैंड के अध्यक्ष वानथुंगो ओडुओ ने पुष्टि की है कि उत्तर-पूर्वी राज्य के सभी सात एनसीपी विधायक महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पक्ष में है. वानथुंगो ओडुओ ने कहा कि उन्होंने समर्थन के सभी कागजात गुरुवार सुबह 'आलाकमान' को सौंप दिए हैं.
इस महीने की शुरुआत में एनसीपी के अजीत पवार ने 8 एनसीपी विधायकों के साथ भाजपा-शिवसेना से हाथ मिला लिया. उनके राजनीतिक पैंतरे ने उनके चाचा शरद पवार द्वारा स्थापित पार्टी को विभाजित कर दिया और 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले महाराष्ट्र के राजनीतिक समीकरण बदल दिए.