Watch video: महाराष्ट्र में भाजपा को रोकने 13 पार्टियां एक मंच पर आईं, कहा- शरद पवार का समर्थन करेंगे
महाराष्ट्र में राजनीतिक खींचतान के बीच राज्य में भाजपा को रोकने के लिए 13 पार्टियां एक मंच पर आई हैं. साथ ही इन पार्टियों ने कहा है कि वह भविष्य में शरद पवार का समर्थन करेंगी. इस सिलसिले में प्रगतिशील पार्टी ने सत्ता परिवर्तन शिविर का आयोजन किया था, जिसमें इन पार्टियों ने भाग लिया.
राज्य में भाजपा को रोकने 13 पार्टियां एक मंच पर आईं
By
Published : Jul 9, 2023, 4:48 PM IST
|
Updated : Jul 9, 2023, 4:57 PM IST
देखें वीडियो
पुणे :महाराष्ट्र की राजनीति में एनसीपी और कांग्रेस बीच खींचतान जारी है. राज्य के कुछ एनसीपी विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शरद पवार के साथ हैं तो कुछ अजित पवार के साथ नजर आ रहे हैं. ऐसे में राज्य के छोटे दल एक साथ आए हैं. इसी के मद्देनजर प्रगतिशील पार्टी द्वारा पुणे के अल्पाबाचट भवन में सत्ता परिवर्तन शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा को रोकने के लिए 13 पार्टियां एक साथ एक प्लेटफार्म पर आई हैं. इन पार्टियों ने कहा है कि भविष्य में शरद पवार का समर्थन किया जाएगा.
इस सिलसिले में विधायक जयंत पाटिल और सपा विधायक अबू आजमी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसान श्रमिक पार्टी, स्वाभिमानी पार्टी, किसान संघ, समाजवादी पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, जनता दल सेक्युलर महाराष्ट्र, बहुजान रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी, बहुजन विकास अघाड़ी, सत्य की खोज कम्युिस्ट पार्टी, लाल निशान पार्टी, सीपीआई लिबरेशन पार्टी, रिपाई सेक्युलर पार्टी, श्रमिक मुक्ति दल आदि ने दो दिवसीय परिवर्तन शिविर का आयोजन किया.
इसी क्रम किसान मजदूर पार्टी के विधायक जयंत पाटिल ने कहा कि राज्य में सत्ताधारी भाजपा को रोकने के लिए पिछले एक साल से छोटे दल और संगठन एक साथ आए हैं. उन्होंने कहा कि भले ही हमारे विचार अलग-अलग और मतभेद हों, हमारी ताकत कम है लेकिन हम बीजेपी को रोकने के लिए एक साथ आए हैं. लेकिन हम दृढ़ हैं. हम महाविकास अघाड़ी के साथ हैं. हम उन लोगों के साथ आगे बढ़ेंगे जो हमारे विचार साझा करेंगे. मुझे नहीं लगता कि शरद पवार हताश हो गए हैं.
वहीं सपा विधायक अबू आजमी ने कहा कि जिन लोगों को जेल में चक्की पीसने का डर है वो आज सत्ता में हैं. उन्होंने कहा कि देश में महात्मा गांधी के आरोपियों की मूर्ति बनाई जा रही है. आज देश में महात्मा गांधी के आरोपियों की मूर्ति बनाई जा रही है. साथ ही हिंदू-मुस्लिम विवाद पैदा करने की भी कोशिश की जा रही है. सपा नेता ने कहा कि राज्य में ईडी सरकार है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति विशेष के अपने विचार होने चाहिए लेकिन आज सत्ता की लालच और भय के कारण विचार बदल जा रहे हैं. अबू आजमी ने कहा कि 2024 में राज्य में ईडी सरकार नहीं दिखेगी. उनके पाप का घड़ा भर चुका है. आजमी ने शरद पवार को देश का बड़ा नेता बताते हुए कहा कि अगर कोई मार्च बीजेपी विरोधी होगा तो हम उसका समर्थन जरूर करेंगे.