दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra Political Crisis: उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग को घेरा, कहा- 2024 का लोकसभा चुनाव हो सकता है आखिरी चुनाव

महाराष्ट्र की राजनीति में चुनाव आयोग ने उथल-पुथल मचा दी है. शिंदे गुट को शिवसेना नाम और चुनाव चिन्ह तीर-कमान देने के बाद उद्धव ठाकरे गुट खासा नाराज है और चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ उसने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर त्वरित सुनवाई से इनकार कर दिया है.

Uddhav Thackeray attacked the Election Commission
उद्धव ठाकरे का किया चुनाव आयोग पर हमला

By

Published : Feb 20, 2023, 3:46 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र में इन राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है. जहां एक ओर चुनाव आयोग ने शिवसेना के नाम और चुनाव चिन्ह तीर-कमान को एकनाथ शिंदे गुट को दे दिया है, वहीं दूसरी ओर उद्धव ठाकरे चुवान आयोग के इस फैसले से खासा नाराज हैं. वह चुनाव आयोग को मोदी सरकार के अधीन बता रहे हैं. इस मामले को लेकर एक बार फिर उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग पर प्रहार किया है और कहा है कि मैंने चुनाव आयोग से गुहार लगाई थी कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में निलंबित विधायकों का है और जब उच्चतम न्यायालय इस पर फैसला नहीं सुनाता, अपना फैसला मत सुनाएं.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर महाराष्ट्र में मौजूदा परिदृश्य को नहीं रोका गया तो 2024 का लोकसभा चुनाव भारत का आखिरी चुनाव साबित हो सकता है, क्योंकि इसके बाद यहां अराजकता शुरू हो जाएगी. मेरा सब कुछ लुट गया है. हमारी पार्टी का नाम और चिन्ह चोरी हो गया है, लेकिन 'ठाकरे' नाम चोरी नहीं हो सकता. चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ हमने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है और कल से सुनवाई शुरू होगी.

वहीं दूसरी ओर उद्धव ठाकरे गुट ने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसे लेकर उन्हें निराशा हाथ लगी है. उच्चतम न्यायालय ने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर त्वरित सुनवाई से इनकार कर दिया है. आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दायर करते हुए इस मामले में तुरंत सुनवाई की मांग की थी. लेकिन मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने इस पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया.

पढ़ें:Maharashtra Political Crisis: EC के खिलाफ उद्धव गुट की याचिका पर SC का तत्काल सुनवाई से इनकार

इसके अलावा शिंदे गुट को शिवसेना नाम और चुनाव चिन्ह तीर-कमान दिए जाने के बाद उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ शिवसेना भवन में बैठक की और इस मामले को जल्द से जल्द हल करने के लिए आगे की रजनीति पर चर्चा की. इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत, अनिल देसाई, सुभाष देसाई और अनिल परब ने भी हिस्सा लिया. इसके अलावा इस बैठक में कई जिलास्तरीय नेताओं को भी शामिल किया गया, जिन्होंने आगे की रणनीति को लेकर विचार-विमर्श किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details