दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra political Crisis: निर्वाचन आयोग के फैसले के खिलाफ उद्धव गुट की याचिका पर कल न्यायालय में सुनवाई - उद्धव गुट याचिका पर न्यायालय में सुनवाई

महाराष्ट्र में शिवसेना का तीर-कमान चुनाव चिह्न मामले में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करने पर सहमति जताई है.

Maharashtra political Crisis Uddhav group in Supreme Court against the decision of the Election Commission
निर्वाचन आयोग के फैसले के खिलाफ उद्धव गुट की याचिका पर बुधवार को न्यायालय में सुनवाई

By

Published : Feb 21, 2023, 1:04 PM IST

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट की उस याचिका पर बुधवार को सुनवाई करने पर सहमति जताई, जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट को असली शिवसेना के तौर पर मान्यता देने और उसे तीर-कमान चुनाव चिह्न आवंटित करने के निर्वाचन आयोग के फैसले को चुनौती दी गई है.

ठाकरे गुट की पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी एवं न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा की पीठ के समक्ष मंगलवार को इस मामले का जिक्र किया. सिब्बल ने प्रतिवेदन में कहा, 'ईसी (निर्वाचन आयोग) के आदेश पर यदि रोक नहीं लगाई जाती है, तो वे चिह्न और बैंक खाते अपने कब्जे में ले लेंगे. कृपया इसे संविधान पीठ के समक्ष कल के लिए सूचीबद्ध कीजिए.'

शीर्ष अदालत ने कहा कि उसे मामले की फाइल पढ़ने की जरूरत है और उसने मामले की सुनवाई को बुधवार अपराह्न साढ़े तीन बजे के लिए स्थगित कर दिया. निर्वाचन आयोग ने शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को शुक्रवार को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दी थी और उसे दिवंगत बालासाहेब ठाकरे द्वारा स्थापित अविभाजित शिवसेना का ‘तीर-कमान’ चुनाव चिह्न आवंटित करने का आदेश दिया था.

इससे पहले एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना बताने का फैसला आने के बाद उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि चुनाव आयोग को भंग कर दिया जाना चाहिए. ठाकरे ने मुंबई में शिवसेना भवन में संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'इतनी जल्दबाजी में फैसला देने की क्या जरूरत थी.' उन्होंने कहा, 'हमारा निर्वाचन आयोग से विश्वास उठ गया है.'

ये भी पढ़ें- Case registered against Sanjay Raut: संजय राउत के खिलाफ केस दर्ज, सीएम शिंदे के खिलाफ बयान देने का आरोप

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्वाचन आयुक्त निर्वाचित किए जाने चाहिए, न कि उनकी नियुक्ति की जानी चाहिए. ठाकरे ने कहा, 'चुनाव आयुक्तों के लिए एक उचित प्रक्रिया होनी चाहिए. जब उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति की बात आती है, तो इसी तरह की प्रक्रिया चलन में है.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details