दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र एनसीपी संकट: अजित पवार गुट के दो विधायकों के NCP में वापसी की अटकलें - अजित पवार गुट के दो विधायक

महाराष्ट्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. अजित पवार के शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद से अटकलों का दौर और तेज हो गया है.

Etv Bharat Maharashtra Political Crisis Speculation of two MLAs of Ajit Pawar faction returning to NCP
Etv Bharatमहाराष्ट्र राजनीतिक संकट: अजित पवार गुट के दो विधायकों के एनसीपी में वापसी की अटकलें

By

Published : Jul 4, 2023, 10:42 AM IST

मुंबई:महाराष्ट्र में एनसीपी संकट के बीच अटकलों का बाजार गर्म है. किसी एक गुट के नेता के दूसरे गुट के नेता के साथ देखे जाने पर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो जाती है. मुंबई में अजित पवार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सतारा से विधायक मकरंद पाटिल के अगले ही दिन शरद पवार की कार में जुन्नार के विधायक अतुल बेंके के साथ देखे जाने पर लोग हैरत में पड़ गए. इससे यह चर्चा शुरू हो गई है कि शरद पवार ने रातों-रात गेम पलट दिया.

शरद पवार के गढ़ सतारा से विधायक मकरंद पाटिल अजित पवार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. लेकिन, अगले दिन शरद पवार के कराड दौरे के दौरान विधायक मकरंद पाटिल को उनकी कार में देखा गया. इससे राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि शरद पवार ने रातों-रात गेम पलट दिया. सतारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक मकरंद पाटिल को शरद पवार का करीबी माना जाता है.

ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: NCP चीफ शरद पवार बोले- नई शुरूआत करेंगे, 5 जुलाई को बुलाई बैठक

पूर्व सांसद दिवंगत लक्ष्मणराव पाटिल शरद पवार के मित्र के रूप में जाने जाते थे. विधायक मकरंद पाटिल उनके पोते हैं. लक्ष्मणराव पाटिल ने सतारा जिला बैंक के अध्यक्ष और सांसद के रूप में काम किया. अजित पवार की बगावत के बाद शरद पवार एक्शन मोड में आ गए हैं. राष्ट्रवादी पार्टी में विद्रोह के बाद, शरद पवार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रीतिसंगम में अपने राजनीतिक गुरु स्वर्गीय यशवंतराव चव्हाण की समाधि पर गए. इसके लिए वह सोमवार को कराड के दौरे पर थे. अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद राज्य के सभी राजनीतिक दलों में गतिविधि तेज हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details