दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra Political Crisis: उद्धव की अपील बेअसर? सात और MLA पहुंचे गुवाहाटी

बुधवार को शिंदे गुट ने 34 विधायकों के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को भेजा है. चिट्ठी में कहा गया है कि एकनाथ शिंदे ही शिवसेना विधायक दल के नेता हैं. भरत गोगावले को नया चीफ व्हिप चुन लिया गया है.

उद्धव की अपील बेअसर , maharashtra political crisis live updates
उद्धव की अपील बेअसर , maharashtra political crisis live updates

By

Published : Jun 23, 2022, 8:45 AM IST

Updated : Jun 23, 2022, 1:06 PM IST

सूरत: महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट लगातार गहराता जा रहा है. सीएम उद्धव ठाकरे की भावुक अपील भी बेअसर साबित हो रही है. शिवसेना विधायकों के पाला बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. आज सुबह तीन और विधायक पाला बदलते हुए गुवाहाटी पहुंच गए हैं. इससे पहले बुधवार को चार और विधायक गुवाहाटी में शिंदे गुट से जा मिले थे.

जानकारी के मुताबिक इन विधायकों का शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे से मिलने का कार्यक्रम है. मंगलवार और बुधवार की बात करें तो शिवसेना के छह और असंतुष्ट विधायकों ने इन दो दिनों में सूरत में डेरा डाला है. मंगलवार को 41 विधायक गुवाहाटी के लिए रवाना हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक माहिम विधायक सदा सर्वंकर और कुर्ला विधायक मंगेश कुडलकर और अन्य एक विधायक सूरत पहुंचे हैं. जानकारी के मुताबिक, शाम को पहुंचे चार विधायक महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील के साथ सूरत से गुवाहाटी के लिए रवाना हुए थे. गुवाहाटी पहुंचे शिवसेना के विधायकों में गुलाबराव पाटील और योगेश कदम भी शामिल हैं. बाकी दो विधायक (मंजुला गावित और चंद्रकांत पाटिल) निर्दलीय हैं.

दो और विधायक जा सकते हैं गुवाहाटी
आज कुर्ला के विधायक मंगेश कुदालकर और दादर के विधायक सदा सरवानकर के गुवाहाटी जाने की खबरे हैं. आज जो विधायक सुबह गुवाहाटी पहुंचे हैं उसमें ये दोनों भी शामिल हैं या नहीं यह अभी साफ नहीं है. अगर दावे के मुताबिक ये विधायक शिंदे खेमे को ज्वाइन कर लेते हैं तो शिंदे के साथ शिवसेना के विधायकों की संख्या 36 तक पहुंच जाएगी जबकि अन्य 12 विधायक भी शिंदे के साथ बताए जाते हैं.

इस बीच, बुधवार को शिंदे गुट ने 34 विधायकों के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को भेजा है. चिट्ठी में कहा गया है कि एकनाथ शिंदे ही शिवसेना विधायक दल के नेता हैं. भरत गोगावले को नया चीफ व्हिप चुन लिया गया है. शिव सेना ने मंगलवार को शिंदे को विधायक दल के नेता पद से हटा दिया था.

पढ़ें:एकनाथ शिंदे ही रहेंगे शिवसेना विधायक दल के नेता, बागी विधायकों ने लिखा राज्यपाल को पत्र

पढ़ें:फ्लोर टेस्ट कब होगा सब देखेंगे : संजय राउत

पढ़ें:उद्धव के खिलाफ भाजपा नेता ने मुंबई पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, एफआईआर की मांग

पढ़ें:मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे ठाकरे, पर सरकारी आवास छोड़ा

उद्धव ने छोड़ा सीएम आवास
बुधवार को दिनभर चली बैठक के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने देर शाम चौंकाने वाला फैसला लिया था. वह मुख्यमंत्री आवास छोड़कर मातोश्री (अपने घर) पहुंच गए. इतना ही नहीं उन्होंने फेसबुक पर लाइव आकर कहा कि शिवसेना के बागी सामने आकर उनसे बात करें. महाराष्ट्र की जनता से फेसबुक संवाद में बुधवार को उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेरा इस्तीफा तैयार है. चाहे सीएम पद से से लो, चाहे पार्टी प्रमुख पद से, लेकिन जो कुछ कहना है, वह सामने आकर कहो. ऐसा करके ठाकरे ने गेंद शिंदे गुट के पाले में डाल दी है.

Last Updated : Jun 23, 2022, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details