दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर पोस्टर वार 'हमारी बादशाही तो खानदानी है'

शिवसेना के तीन दर्जन से अधिक विधायकों की बगावत के बाद एमवीए सरकार पर मंडरा रहे खतरे पर शिवसेना नेता संजय राउत ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हद से हद हम सत्ता खो देंगे, लेकिन लड़ाई जारी रखेंगे. वहीं, पोस्टर वार भी तेज हो गया है.

MAHARASHTRA POLITICAL CRISIS sanjay raut attacks-opposition
महाराष्ट्र राजनीतिक संकट: संजय राउत ने विपक्ष पर साधा निशाना

By

Published : Jun 22, 2022, 11:41 AM IST

Updated : Jun 22, 2022, 3:52 PM IST

मुंबई:शिवसेना के तीन दर्जन से ज्यादा विधायकों की बगावत के बाद महाराष्ट्र की एमवीए सरकार पर संकट मंडराने लगा है. इस बीच सियासी हमला तेज हो गया है. शिवसेना की ओर पोस्टर के जरिए हमला किया गया है. शिव सेना नेता संजय राउत के घर के बाहर एक पोस्टर लगाकर विरोधियों पर तंज कसा गया है.

पोस्टर में लिखा गया, 'तेरा घमंड तो 4 दिन का है पगले, हमारी बादशाही तो खानदानी है.' यह पोस्टर शिवसेना पार्षद दिपमाला बढे की ओर से लगाया गया है. वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा,' महाराष्ट्र के उन विधायकों से बातचीत चल रही है जो एकनाथ शिंदे के साथ हैं, सब शिवसेना में रहेंगे. हमारी पार्टी एक लड़ाकू है, हम लगातार संघर्ष करेंगे, हद से हद हम सत्ता खो देंगे लेकिन हम लड़ते रहेंगे.

उन्होंने कहा, 'एकनाथ शिंदे हमारे बहुत पुराने पार्टी सदस्य हैं, वे हमारे दोस्त हैं, हमने दशकों तक साथ काम किया है. न तो उसके लिए आसान है और न ही हमारे लिए एक-दूसरे को छोड़ना. मैंने आज सुबह उनसे एक घंटे तक बातचीत की और पार्टी प्रमुख को इस बारे में सूचित कर दिया गया.'

गौरतलब है कि शिवसेना से बगावत कर महाराष्ट्र की एमवीए सरकार को संकट में डालने वाले तीन दर्जन से ज्यादा विधायकों को असम ले जाया गया है. बुधवार सुबह सभी बागी विधायक गुवाहाटी पहुंच गए. उन्होंने बताया कि गुजरत के सूरत में एक होटल में रखे गए लगभग 40 विधायकों को एक विशेष उड़ान द्वारा असम ले जाया गया.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र राजनीतिक संकट: शिवसेना के बागी विधायक गुवाहाटी पहुंचे

विशेष विमान बुधवार तड़के गुवाहाटी पहुंचा. असम में वर्तमान में भाजपा की सरकार है. असम जाने वाले विधायकों में शिवसेना के 33 विधायकों के अलावा 7 निर्दलीय व छोटे दलों के विधायक भी शामिल हैं.

Last Updated : Jun 22, 2022, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details