मुंबई/गुवाहाटी: महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच शिवसैनिकों ने एकनाथ शिंदे समर्थक एक विधायक के दफ्तर में तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय गृह मंत्री से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. पूर्व गृह राज्य मंत्री और बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि एकनाथ शिंदे खेमे ने 'शिवसेना बालासाहेब' नया समूह गठित किया है. इस पर महाराष्ट्र कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने प्रतिक्रिया दी कि 'जब तक इसे अध्यक्ष से कानूनी अनुमति नहीं मिलती, तब तक इस प्रकार के समूहों को अधिकृत नहीं किया जाएगा.' उधर, शिवसेना भवन में शिवसेना राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पास किया गया है कि पार्टी चुनाव आयोग का रुख करेगी. बालासाहेब के नाम का दुरुपयोग न करने की अपील की जाएगी. उद्धव ठाकरे ने कहा कि 'कोई भी बालासाहेब के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता.' दूसरी तरफ गुवाहाटी में शिंदे गुट ने भी बैठक की. बागी गुट के दीपक केसरकर का कहना है कि ' बालासाहेब के नाम को लेकर चुनाव आयोग जो कहेगा उसे मानेंगे.'
शिवसेना की कार्यकारिणी में छह प्रस्ताव पास: महाराष्ट्र के सीएम और शिव सेना लीडर उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राउत व अन्य नेताओं की मौजूदगी में हुई शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में छह प्रस्ताव पास किए गए. कार्यकारिणी ने उद्धव को सारे फैसले लेने का अधिकार दिया है. पार्टी मराठा अस्मिता, हिंदुत्व पर पार्टी कायम रहेगी. तय किया गया है कि पार्टी चुनाव आयोग का रुख करेगी. इसमें बालासाहेब के नाम का दुरुपयोग न करने की अपील की जाएगी. उद्धव ठाकरे ने कहा कि 'कोई भी बालासाहेब के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता.'
उद्धव ठाकरे ने कहा कि 'कुछ लोग मुझसे कुछ कहने के लिए कह रहे हैं लेकिन मैं पहले ही कह चुका हूं कि वे (बागी विधायक) जो करना चाहते हैं कर सकते हैं, मैं उनके मामलों में दखल नहीं दूंगा. वे अपना फैसला खुद ले सकते हैं, लेकिन किसी को भी बालासाहेब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.' कार्यकारिणी की बैठक के बाद संजय राउत ने फैसलों की जानकारी दी. राउत ने कहा कि शिवसेना बालासाहेब की थी उन्हीं की रहेगी. पार्टी उनके नाम का दुरुपयोग रोकने के लिए ईसी जाएगी. राउत ने कहा कि जिसने गद्दारी की है उसे माफी नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बालासाहेब के नाम का दुरुपयोग करने वाले को नोटिस दिया जाएगा.
संजय राउत ने कहा कि 'जिन लोगों ने, चाहे वे कितने भी बड़े नेता हों, जिसने शिवसेना के साथ गद्दारी या बेईमानी की है उनपर कठोर कार्रवाई करने का सर्वाधिकार हमने एक प्रस्ताव के माध्यम से उद्धव ठाकरे साहब को दिया है. राउत ने कहा है कि 'उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जो लोग छोड़कर गए हैं, वे शिवसेना के नाम से वोट मत मांगे और अगर वोट मांगते हैं तो अपने खुद के बाप के नाम पर मांगें. शिवसेना के बाप बालासाहेब ठाकरे के नाम पर वोट मत मांगें.' महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि 'बैठक में क्या चर्चा हुई, यह तो आप जानते ही हैं, अहम बात यह है कि हम शिवसेना के बागी विधायकों द्वारा किए गए विश्वासघात को नहीं भूलेंगे.'
उधर, युवा सेना की बैठक रविवार को साढ़े पांच बजे होगी. उधर, महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर ने शिवसेना के 16 बागी विधायकों को नोटिस जारी किया है. सोमवार शाम साढ़े पांच बजे तक जवाब मांगा है.
मुंबई पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया:राजनीतिक संकट और तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ के बीच, पुणे पुलिस ने अलर्ट जारी किया और सभी पुलिस स्टेशनों को शहर में शिवसेना नेताओं से संबंधित कार्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है. ठाणे और मुंबई में धारा 144 लागू की गई है.
पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'मुंबई पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है और सभी पुलिस थानों से शहर के सभी राजनीतिक कार्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. यह निर्देश दिया गया है कि अधिकारी स्तर के पुलिस कर्मी अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक राजनीतिक कार्यालय का दौरा करेंगे.'
राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग:अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय गृह मंत्री से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, 'मैं अमित शाह से उन विधायकों के परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध करती हूं जो उद्धव ठाकरे को छोड़कर बालासाहेब की विचारधारा से जुड़े रहकर अपने निर्णय ले रहे हैं. उद्धव ठाकरे की गुंडागर्दी खत्म हो... मैं राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का अनुरोध करती हूं.
पुणे में शिवसेना विधायक तानाजी सावंत कार्यालय में तोड़फोड़:पुणे में शिवसेना विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की है. उनके कार्यालय और दुकानों की दीवारों पर शिवसैनिकों ने अपशब्द भी लिख दिया है. ज्ञात हो कि तानाजी सावंत एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी में हैं. बताया जा रहा है कि आस- पास के दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई है.
इस बीच एक शिवसैनिक ने ट्वीट कर चेतावनी दी है. पुणे शहर के शिवसेना प्रमुख संजय मोरे ने कहा, ' हमारी पार्टी के कार्यकर्ता ने तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ की. हमारे प्रमुख उद्धव ठाकरे को परेशान करने वाले सभी देशद्रोही और बागी विधायकों को इस प्रकार की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. उनके कार्यालय पर भी हमला होगा... किसी को बख्शा नहीं जाएगा.'