मुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति संकट के बीच शिवसेना के विधायकों में भारी सियासी दरार देखी जा रही है. महाराष्ट्र का पॉलिटिकल ड्रामा सोमवार आधी रात से शुरू हुआ जब एकनाथ शिंदे अन्य 40 विधायकों के साथ गुजरात के सूरत पहुंच गए. इसके बाद अब वह असम के गुवाहाटी में अपने विधायकों के साथ हैं. सूत्रों का दावा है कि शिवसेना के योगेश कदम समेत कुछ और विधायक बागी नेता एकनाथ शिंदे का समर्थन करने के लिए गुवाहाटी पहुंच गए हैं.
इससे पहले शिवसेना नेता ने दावा किया था कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है. उन्होंने राज्यपाल से भी मिलने की बात कही है. शिवसेना के करीब 40 बागी विधायकों का एक समूह अपने नेता एकनाथ शिंदे के साथ गुजरात के सूरत स्थित अपने होटल से निकलकर बुधवार की सुबह करीब सात बजे असम पहुंच गए. वहीं, बताया जा रहा है कि गीता जैन और योगेश कदम गुजरात से निकलकर गुवाहाटी पहुंच चुके हैं. महाराष्ट्र के भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल भी अपने चार्टर्ड फ्लाइट से गुजरात के सूरत पहुंचने के बाद चार विधायकों के साथ असम के गुवाहाटी पहुंच गए हैं.