दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एकनाथ शिंदे बोले- दाऊद इब्राहिम से संबंध रखने वालों का शिवसेना कैसे कर सकती है समर्थन - उद्धव दाऊद के रिश्ते पर एकनाथ शिंदे

शिवसेना सांसद संजय राउत के विवादित बयान का जवाब देते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा है कि मुंबई बम धमाकों और दाऊद इब्राहिम से संबंध रखने वालों का शिवसेना साथ नहीं दे सकती है.

eknath shinde news today
एकनाथ शिंदे

By

Published : Jun 27, 2022, 7:14 AM IST

Updated : Jun 27, 2022, 12:30 PM IST

मुंबई:शिवसेना (Shiv sena) के असंतुष्ट नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने रविवार को पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधते हुए आश्चर्य जताया कि बाल ठाकरे की पार्टी उस दाऊद इब्राहिम के साथ सीधे संबंध रखने वाले लोगों का समर्थन कैसे कर सकती है, जो कई बम विस्फोट करके निर्दोष मुंबईकरों को मारने के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि इस तरह के समर्थन के विरोध में उनके और अन्य विधायकों द्वारा विद्रोह का झंडा उठाया गया है और उन्हें बाल ठाकरे की शिवसेना को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं है.

शिंदे द्वारा रविवार की रात किये गये ट्वीट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक के स्पष्ट संदर्भ में हैं, जो कथित तौर पर दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदारों से जुड़े धनशोधन मामले में जेल में हैं. शिंदे ने ट्वीट किया, हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना उन लोगों का समर्थन कैसे कर सकती है जिनका दाऊद से सीधा संबंध है, जिसने मुंबई बम धमाकों को अंजाम देकर निर्दोष मुंबईकरों को मार डाला? इसका विरोध करने के लिए हम यह कदम उठा रहे हैं. यदि यह कदम हमें मौत के कगार पर भी ले जाता है, तो हमें इसकी परवाह नहीं है.

पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट पहुंची महाराष्ट्र की 'सियासी लड़ाई', शिंदे गुट ने दाखिल की याचिका

एक अन्य ट्वीट में, शिवसेना के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अगर वे शिवसेना और बाल ठाकरे की विचारधारा को बचाते हुए मर जाते हैं तो वे खुद को भाग्यशाली मानेंगे.

Last Updated : Jun 27, 2022, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details